
now you get massage in moving train with travel
रतलाम। भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार ट्रेन में यात्रा के साथ यात्रियों को मसाज की सुविधा भी रेलवे देने जा रहा है। ये सुविधा देश में पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल से शुरू हो रही है। इंदौर से चलने वाली 39 यात्री ट्रेन, जिनमे 9 नियमित व शेष साप्ताहिक व सप्ताह में दो बार चलने वाली ट्रेन शामिल है, उसमे ये सुविधा मिलेगी। रेलवे का दावा है कि इससे 20 लाख रुपए अतिरिक्त आय होगी। इंदौर से चलने वाली 8 ट्रेन रतलाम से होकर भी निकलेगी।
मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने बताया कि रेलवे को इससे 20 लाख रुपए की अतिरिक्त वर्ष की आय होगी। अनुमान के अनुसार करीब 20 हजार यात्री इस सुविधा का लाभ लेंगे। इससे 90 लाख रुपये की कीमत के टिकट की अतिरिक्त बिक्री होगी। रेलवे बोर्ड के निदेशक राजेश बाजपेयी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है। डीआरएम सुनकर के अनुसार ये पहली बार हो रहा है कि मंडल स्तर पर इस प्रकार का अनुबंध हस्ताक्षर किया गा हो, जिसमे सिर व पैर की मसाज होगी। इसकी कीमत यात्री को 100-300 रुपए देना होगी।
इन प्रमुख ट्रेन में मिलेगी सुविधा
इंदौर नागपुर-इंदौर, मालवा एक्सपे्रस, इंदौर मुंबई सेंट्रल, महू यशवंतपुर, इंदौर जबलपुर, इंदौर गुवाहाटी, इंदौर पुणे, इंदौर राजेंद्र नगर, इंदौर पुरी हमसफर, इंदौर वेरावल, इंदौर भोपाल, इंदौर अमृतसर, इंदौर उदयपुर, इंदौर कोचुवली, इंदौर बिकानेर, इंदौर हावड़ा, इंदौर ग्वालियर, रिवा इंदौर, नई दिल्ली इंदौर, उज्जैन देहरादुन, इंदौर देहरादुन, जोधपुर इंदौर, बिलासपुर इंदौर, त्रिवेंद्रम इंदौर, कोटा इंदौर, इंदौर छिदवाड़ा।
ये ट्रेन में रतलाम के यात्रियों को लाभ
इंदौर मुंबई सेंट्रल, इंदौर पुणे, इंदौर वेरावल, इंदौर उदयपुर, इंदौर कोचुवली, इंदौर बिकानेर, जोधपुर इंदौर, त्रिवेंद्रम इंदौर।
पहले बोर्ड स्तर पर हुई समीक्षा
असल में मार्च माह में रेल मंत्री के साथ हुई जीएम व मंडल प्रबंधक की बैठक में नए आयडिया देने की बात हुई थी। तब रतलाम मंडल से जनरल डिब्बे बढ़ाने के साथ-साथ मसाज की सुविाधा देने की सलाह या सुझाव दिया गया था। इसकी विभिन्न स्तर पर समीक्षा हुई, इसके बाद शुक्रवार देर रात मंजूर किया गया।
Published on:
09 Jun 2019 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
