14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में अब यात्रा ही नहीं, लीजिए मसाज की सुविधा, इधर पढे़ं ट्रेन की लिस्ट

सफर में ही सिर की चंपी, पैरों के दर्द से मिलेगी राहत, रेलवे को दावा 20 लाख रुपए की होगी अतिरिक्त आय

3 min read
Google source verification
  massagege service on board running trains

now you get massage in moving train with travel

रतलाम। भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार ट्रेन में यात्रा के साथ यात्रियों को मसाज की सुविधा भी रेलवे देने जा रहा है। ये सुविधा देश में पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल से शुरू हो रही है। इंदौर से चलने वाली 39 यात्री ट्रेन, जिनमे 9 नियमित व शेष साप्ताहिक व सप्ताह में दो बार चलने वाली ट्रेन शामिल है, उसमे ये सुविधा मिलेगी। रेलवे का दावा है कि इससे 20 लाख रुपए अतिरिक्त आय होगी। इंदौर से चलने वाली 8 ट्रेन रतलाम से होकर भी निकलेगी।

यह भी पढे़ं - VIDEO सर्वोदय ट्रेन के एसी डिब्बे में गैस हुई लिकेज

मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने बताया कि रेलवे को इससे 20 लाख रुपए की अतिरिक्त वर्ष की आय होगी। अनुमान के अनुसार करीब 20 हजार यात्री इस सुविधा का लाभ लेंगे। इससे 90 लाख रुपये की कीमत के टिकट की अतिरिक्त बिक्री होगी। रेलवे बोर्ड के निदेशक राजेश बाजपेयी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है। डीआरएम सुनकर के अनुसार ये पहली बार हो रहा है कि मंडल स्तर पर इस प्रकार का अनुबंध हस्ताक्षर किया गा हो, जिसमे सिर व पैर की मसाज होगी। इसकी कीमत यात्री को 100-300 रुपए देना होगी।

यह भी पढे़ं -भविष्यवाणी: इस दिन से होगी झमाझम बारिश, यह राज्य होंगे तरबतर

इन प्रमुख ट्रेन में मिलेगी सुविधा
इंदौर नागपुर-इंदौर, मालवा एक्सपे्रस, इंदौर मुंबई सेंट्रल, महू यशवंतपुर, इंदौर जबलपुर, इंदौर गुवाहाटी, इंदौर पुणे, इंदौर राजेंद्र नगर, इंदौर पुरी हमसफर, इंदौर वेरावल, इंदौर भोपाल, इंदौर अमृतसर, इंदौर उदयपुर, इंदौर कोचुवली, इंदौर बिकानेर, इंदौर हावड़ा, इंदौर ग्वालियर, रिवा इंदौर, नई दिल्ली इंदौर, उज्जैन देहरादुन, इंदौर देहरादुन, जोधपुर इंदौर, बिलासपुर इंदौर, त्रिवेंद्रम इंदौर, कोटा इंदौर, इंदौर छिदवाड़ा।

यह भी पढे़ं -BREAKING तीन दिन होंगे ये चुनाव, 15 लाख मतदाता तय करेंगे किसकी चलेगी सरकार में

ये ट्रेन में रतलाम के यात्रियों को लाभ
इंदौर मुंबई सेंट्रल, इंदौर पुणे, इंदौर वेरावल, इंदौर उदयपुर, इंदौर कोचुवली, इंदौर बिकानेर, जोधपुर इंदौर, त्रिवेंद्रम इंदौर।

यह भी पढे़ं -VIDEO जानते नहीं, डीआरएम दोस्त है, दो मिनट में तबादला हो जाएगा

पहले बोर्ड स्तर पर हुई समीक्षा
असल में मार्च माह में रेल मंत्री के साथ हुई जीएम व मंडल प्रबंधक की बैठक में नए आयडिया देने की बात हुई थी। तब रतलाम मंडल से जनरल डिब्बे बढ़ाने के साथ-साथ मसाज की सुविाधा देने की सलाह या सुझाव दिया गया था। इसकी विभिन्न स्तर पर समीक्षा हुई, इसके बाद शुक्रवार देर रात मंजूर किया गया।

यह भी पढे़ं -BREAKING सरकार का बड़ा निर्णय, जुलाई से कर्मचारियों के प्रमोशन पर ब्रेक