14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल मैप पर मंदिर को बताया मस्जिद, सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश, हंगामा

अंबे माता मंदिर को गूगल मैप पर लिख दिया कहकशां मस्जिद, गांव में मच गया हंगामा

2 min read
Google source verification
ratlam_1.jpg

रतलाम. रतलाम में एक युवक ने धार्मिक और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करते हुए ऐसी हरकत की कि हंगामा मच गया। युवक ने एक मंदिर को गूगल मैप पर मस्जिद लिख दिया जिससे ग्रामीण भड़क गए और तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और गूगल मैप पर भी मंदिर के नाम को सुधरवाया। मामला रतलाम जिले के भदवासा गांव का है।

गूगल मैप पर मंदिर को बताया मस्जिद
रतलाम जिले के भदवासा गांव में स्थित अंबे माता मंदिर को एक मुस्लिम युवक ने गूगल मैप पर कहकशां मस्जिद लिख दिया। युवक की इस ऐसा करने के कुछ ही समय बाद मंदिर को गूगल मैप पर मस्जिद लिखे जाने के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर होने लगे। जैसे ही इस बात का जानकारी ग्रामीणों को लगी तो गांव में हंगामा मच गया और बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने की जानकारी लगते ही किसी ने फिर मस्जिद का नाम हटाकर वहां पर मंदिर का नाम कर दिया।

यह भी पढ़ें- दोस्त कह रहा था स्पीड कम करो और वो बढ़ा रहा था स्पीड, हुआ हादसा


पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
मंदिर का नाम एडिट कर मस्जिद का नाम लिखने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रतलाम एएसपी सुनील पाटीदार ने कहा कि हमें शिकायत मिली है कि किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति ने गूगल मैप पर मंदिर का नाम बदल दिया है, पुलिस ने सेक्शन 295-ए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी युवक को भी पकड़ लिया है। बता दें कि गूगल मैप पर किसी स्थान का नामकरण करने का विकल्प मौजूद होता है।

यह भी पढ़ें- 20 लाख के लिए पति बना हैवान, ससुर ने भी डाला इज्जत पर हाथ