रतलाम। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। इसके पूर्व पत्रिका स्वच्छ राजनीति हो, दागी सदन में नहीं जाए, इसके लिए पत्रिका जनप्रहरी अभियान चला रहा है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को आयोजन रतलाम में हुआ। इसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुभाई निनामा, जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, तुफान सिंह सोलंकी आदि ने कहा स्वच्छ राजनीति के लिए अब किसानों को मैदान में आने की जरूरत है।
आम नागरिकों के लिए बदलाव का नायक बनने का मौका लेकर आ गया है पत्रिका जनप्रहरी अभियान!
पत्रिका का जनप्रहरी अभियान बदलाव के नायकों के लिए एक ऐसा मंच है जो उन्हें राजनीति और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाएगा। यह अभियान प्रणालीगत तरीके से ऐसे व्यक्तियों को चुनेगा एवं प्रशिक्षण देगा, जो देश में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। अभियान का ध्येय सक्रिय नागरिकों की भागीदारी से ऐसे नेतृत्व का निर्माण करना है जो स्वच्छ, समावेशी और प्रशिक्षित हो। पत्रिका का जनप्रहरी अभियान 2018 से चले आ रहे चेंजमेकर्स अभियान का नया रूप है।
अभियान से जुड़ने के लिए आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते हैं – जनप्रहरी की भूमिका में या अभियान सहयोगी के रूप में। जनप्रहरी के तौर पर नामांकन के लिए आप सही पात्रों को प्रेरित भी कर सकते हैं।
https://janprahari.patrika.com/ पर जाएं और आज ही आवेदन करें!
आवेदन बंद होने की तिथि: 15 July
जनप्रहरी अभियान की अपडेट निरंतर तौर पर पाने के लिए: @patrikafoundation और @rajasthanpatrika को सोशल मीडिया पर फॉलो करें!
बदलाव के नायक बनें, स्वच्छ नेतृत्व की मिसाल बनें!