25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम आवास योजना में मिली बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आवास योजना के एएचपी घटक (अर्फोडेबल हाऊस) के 432 हितग्राहियों को पंजाब नेशनल बैंक से ॠण मिलेगा। ॠण के लिए बीस हजार रुपए की मार्जिन मनी में दस हजार रुपए हितग्राही को देना होंगे। शेष दस हजार रुपए चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा दिए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
PM आवास के हितग्राहियों को मार्जिन मनी की आधी राशि देगा चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन

PM आवास के हितग्राहियों को मार्जिन मनी की आधी राशि देगा चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन

रतलाम. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आवास योजना के एएचपी घटक (अर्फोडेबल हाऊस) के 432 हितग्राहियों को पंजाब नेशनल बैंक से ॠण मिलेगा। ॠण के लिए बीस हजार रुपए की मार्जिन मनी में दस हजार रुपए हितग्राही को देना होंगे। शेष दस हजार रुपए चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा दिए जाएंगे। बैंकों से ॠण स्वीकृति में हो रहे विलंब को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर रूचिका चौहान को अवगत कराकर जल्द कार्यवाही करने को कहा था। कलेक्टर चौहान के निर्देश पर नगर निगम एवं बैंक अधिकारियों ने काश्यप के साथ चर्चा की। इस चर्चा में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा काश्यप की पहल पर सभी हितग्राहियों को ॠण देने पर सैद्धांतिक सहमति दी गई।

रेलवे बंद करेगा 165 साल पूर्व की सुविधा

IMAGE CREDIT: Patrika

बैठक में विधायक काश्यप को नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि डोसी गांव एवं मुखर्जी नगर में 432 अर्फोडेबल हाउस का निर्माण कार्य जारी है इनमें से 250 लगभग पूर्ण हो चुके हैं, जिनका आवंटन शीघ्र ही कर दिया जाएगा। विधायक काश्यप ने बैंक अधिकारियों से ॠण स्वीकृति में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली और मार्जिन मनी की आधी राशि अपने फाउण्डेशन से देने की जानकारी दी। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने अपने मुख्यालय से स्वीकृति लेकर सभी हितग्राहियों को करीब 8 करोड़ का ॠण देने पर सहमति दी।

165 वर्ष बाद आ रहा महायोग

IMAGE CREDIT: patrika

प्रधानमंत्री आवास का लाभ

विधायक काश्यप ने चर्चा के दौरान नगर निगम अधिकारियों को आवास निर्माण के कार्य में तेजी लाने एवं हितग्राहियों के बैंक ॠण की कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल सके। बैंक ॠण स्वीकृति एवं हितग्राहियों को मार्जिन मनी की आधी राशि भरने के लिए प्रेरित करने का कार्य भी जल्द कराया जाएगा। इसमें चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा मदद दी जाएगी। बैठक में एल.डी.एम. राकेश गर्ग, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रतापसिंह, वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण जैन एवं ब्रजेश पुलैया, नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, सिटी इंजीनियर एस.सी. व्यास एवं भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक अनिता कटारिया मौजूद थी।

समूह से जुड़ी सीमा मजदूर से बनी किराना दुकान मालिक

400 साल पहले गुफा में मिले थे यहां पर भगवान गणेश साथ महादेव

Railway Job चाहिए तो करें यह पढ़ाई, मिलेगी रेलवे में नौकरी

BREAKING सितंबर 2020 तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन

डीजल शेड का पहला बिजली इंजन शेड से रवाना

IMAGE CREDIT: Patrika