7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौ रक्षा के नाम पर आने-जाने वालों से पैसे लूट रहे कार्यकर्ता, 3 पर FIR दर्ज

illegally collecting money: एमपी के जावरा में गौ रक्षा समिति के नाम का एक हिंदू संगठन अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहा है। वह महू-नीमच रोड पर आने-जाने वाले लोगों से गौ रक्षा के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है।

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Akash Dewani

Jun 04, 2025

Police registerted FIR on 3 workers of Gau Raksha Samiti for illegally collecting money from people in the name of cow protection

गौ रक्षा के नाम पर आने-जाने वालों से पैसे लूट रहे कार्यकर्ता (फोटो सोर्स- AI)

illegally collecting money: मध्य प्रदेश के रतलाम से बड़ा मामला सामने आया है। यहां जावरा में महू-नीमच रोड भीमाखेड़ी के समीप से निकलने वाले पशुओं वाले वहां से अवैध वसूली करने वाले गौ रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक खेत पर गाय पालने के लिए ले जा रहे वाहन चालक को सदस्यों ने रोका और उससे पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर गाड़ी को 2 घंटे तक घूमाते रहे। इसके बाद वाहन चालक ने पुलिस को पहुंचकर इस बात की जानकारी दी और प्रकरण दर्ज करवाया। वहीं दूसरी तरफ अवैध गोवंश ले जाते हुए दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराकर 8 गायों को गौशाला में सुरक्षित भेजा गया है।

पहला मामला

शहर थाना प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह जादौन ने बताया मंगलवार को फरियादी अंकित मेवाड़ा अपने खेत पर गाय लेकर पालने के लिए जा रहा था। हाईवे पर गौ रक्षा दल समिति के कार्यकर्ताओं ने रोका और गाड़ी में चढ़कर बैठ गए। इसके बाद वह टैक्स ने की मांग करने लगे। बोला अगर इस मार्ग से गाड़ी लेकर जाना है तो एंट्री देना पड़ेगी। ड्राइवर ‌द्वारा पैसे नहीं देने पर वह गाड़ी को 2 घंटे तक हाइवे पर घूमते रहे। उसके बाद इनमें उनके चार और अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हो गए। इन सभी ने मिलकर अंकित के साथ मारपीट की और गाड़ी के टायर फोड़ कर भाग गए।

उसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर उनके खिलाफ अवैध वसूली कर मारपीट करने की धारा में प्रकरण दर्ज कराया है। जांच अधिकारी नंदकिशोर बैरागी ने बताया अंकित मेवाड़ा भीलवाड़ा से गाय पालने के लिए अपने खेत पर रतलाम लेकर जा रहा था तभी रास्ते में दीपक पिता जगदीश आलोट, दीपक पिता कचरूलाल आलोट धारा सिहं आलोट, यश आलोट, प्रेमसिहं ताल, शायम सिहं आलोट, जीवन आलोट, ब्रजेन्द्र सिहं आलोट, विजय आलोट इसको रोक कर अवैध वसूली करने के लिए मारपीट की जिसमें इसको गंभीर चोट भी आई है इन सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े- आपके काम की खबर, अब घर बैठे मिल रहा बिजली का नया कनेक्शन

दूसरा मामला

शहर थाने के एएसआई सगीर खान ने बताया अमित गोवंश परिवहन करते हुए दो लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है इसमें फरियाद हरीश पिता प्रभुलाल रिंगनोद बजरंग दल के पदाधिकारी हैं इन्होंने एक पिकअप वाहन से अवैध गोवंश परिवहन होते पड़ा और पुलिस को सूचना दी तो उसमें एक नाबालिग आरोपी के साथ सुनील पिता रतनलाल तेली नयापुरा कानून जिला धार अपनी पिकअप में आठ कड़े भरकर ले जा रहा था। इन्हें पकड़कर गोवंश को रिंगनोद स्थित गौशाला में भेजा गया है और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।