28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मी ने रेल यात्री को दी गिरफ्तार करने की धमकी, 7 हजार छीनकर फरार

उज्जैन जैसे ही ट्रेन पहुची 2 से 4 जवान पुलिस की यूनिफॉर्म में आए और यात्री के समान की तलाशी लेने लगे। इसके बाद उन्होंने यात्री से 7 हजार रुपए छीनकर वहां से भाग निकले।

less than 1 minute read
Google source verification
News

पुलिसकर्मी ने रेल यात्री को दी गिरफ्तार करने की धमकी, 7 हजार छीनकर फरार

रतलाम. रेल मंडल के उज्जैन स्टेशन पर भोपाल-जयपुर ट्रेन के B/1 कोच में 68 नंबर सीट पर बैठे यात्री अनवर अली से 7 हजार रुपए छीनकर पुलिस वाले भाग गए। यात्री ने शिकायत रेल मदद एप पर ,की जिसके बाद रतलाम में आपीएफ ने यात्री के बयान लिए है।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि, यात्री अनवर अली होशंगाबाद का निवासी है। वो भोपाल से अजमेर बी/1 कोच में 68 नम्बर सीट पर बैठकर जा रहा था। उज्जैन जैसे ही ट्रेन पहुची 2 से 4 जवान पुलिस की यूनिफॉर्म में आए और यात्री के समान की तलाशी लेने लगे। इस बीच एक शराब की बोतल मिली तो गिरफ्तारी की धमकी देने लगे। जब यात्री ने कहा कि, वो शराब तस्कर नही है व शादी में जा रहा है तो पुलिस के जवानों ने पर्स छीनकर भाग गए। यात्री के अनुसार, पर्स में 7 हजार रुपए थे। आरपीएफ को घटना की पुष्टि एक अन्य सीट पर यात्रा कर कर रहे विजय नाम के यात्री ने भी की है।

पढ़ें ये खास खबर- कमला नेहरू आग हादसा : 17 घंटे बाद भी घर वालों को नहीं दिखाए जा रहे बच्चे, परिजन लगा रहे बच्चे बदले जाने के आरोप


जांच की जा रही है

मामले के लेकर पश्चिम रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा का कहना है कि, यात्री ने रेल मदद एप्लिकेशन पर शिकायत की थी। शिकायत में युवक ने कहा था कि, उसके साथ लूट की घटना हुई है। फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है।