30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखे वीडियो: मंडी प्रांगण में लगाएं नियमों का सूचना बोर्ड

रतलाम। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मंडी सचिव को घेरते हुए मंडी नियम विरूद्ध कार्य करने का आरोप लगाया। किसानों का कहना था कि हाईड्रोलिक तौल होने के बावजूद व्यापारी हम्माली, तुलावटी काट रहे हैं। मंडी में नीमाली के बाद तौल के लिए ट्रालियां बाहर गोदामों पर पहुंचा रहे हैं। किसानों प्लेटफार्मों पर व्यापारियों ने माल जमा रखा है, जिससे गर्मी में और बेमौसम बारिश के दौरान उपज लेकर किसान यहां वहां भागता रहता है, उसे ट्राली खड़ी करने तक की जगह नहीं मिलती।

Google source verification

पत्रिका भी लगातार मंडी हो रहे नियम विरूद्ध कार्य को लेकर 14 मार्च को पेज 8 पर ‘शेड पर व्यापारियों का माल, अन्नदाता बाहर सड़क परÓ और 15 मार्च पेज 12 पर ‘प्लेटफार्म पर व्यापारियों ने बनाए गोदामÓ 16 मार्च को पेज 11 पर ‘शाम को बूंदाबांदी, मंडी में दिन भर खुले में पड़ी किसानों की ट्रालीÓ खबर प्रकाशित जिम्मेदारों का ध्यानाकर्षित करवाया था।

नहीं करेंगे आंदोलन
युवक कांग्रेस रतलाम ग्रामीण अध्यक्ष मानवेंद्रसिंह लुनेरा के नेतृत्व किसानों ने मंडी परिसर में नारेबाजी करते हुए मंडी नियमों का सख्ती से पालन करने की बात मंडी सचिव एमएस मुनिया से कही। मंडी सचिव से प्रांगण में नियमों की सूची लगाई जाए व सोमवार तक समस्त समस्याओं का निराकरण किया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आप आरओ का पानी पिते
लुनेरा ने कहा कि वर्तमान में कृषि उपज मंडी रतलाम में गेहूं की बम्पर आवक हो रही है, जिसमें किसानों के साथ व्यापारी अवैध रूप से मण्डी अधिनियम के खिलाफ राशि वसूल रहे हैं जो कि गलत है ओर बड़ा कांटा करने पर भी किसानों के गेहूं तुलावटी ओर हम्माली काटी जा रही है जो कि न्यायोचित नहीं है। सचिव से कहा कि आप आरओ का पानी पिते है और किसानों को बदबुदार पिलाते है। मंडी नियमों का बार-बार एलाउंस कराने की बात कही गई, ताकि किसान को पता चल सके।

लगाया कमीशन लेने का आरोप
किसान नेता देवेन्द्रसिंह सेजावता ने मंडी प्रशासन पर व्यापारियों से कमीशन लेने के साथ किसानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। इस मौके पर किसान नेता राजेश पुरोहित, जितेन्द्रसिंह चावडा, राजेश बागंरोद, रईस पटेल, अजयसिंह, कपिलसिंह, राजपाल सिंह, रवि परमार, राहुल जाट, हरिओम, दिनेश धाकड आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।