
Rahul Gandhi Latest Hindi News
रतलाम। PM नरेंद्र मोदी 23 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इसके पहले रतलाम रेंज के नीमच जिले में कांगे्रस के एक बडे़ नेता के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। असल में जिस नेता के खिलाफ कार्रवाई पुलिस ने की, उनका अपराध ये था कि उन्होने कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्तदिन मनाया था। इसके बाद नेताजी के खिलाफ पुलिस में आनन-फानन में प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
नीमच जिले के जीरन तहसील से 15 किमी दूर गांव चेनपुरा के एक शासकीय प्राथमिक स्कूल में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन मनाना पार्टी नेता को भारी पड़ गया। चेनपुरा स्कूल के प्रधानाध्यापक ने स्थानीय कांग्रेस नेता के नाम से पुलिस थाने में जाकर एफआइआर दर्ज करवा दी। मामले में पुलिस ने जिस तेजी से कार्रवाई की है, उससे पुलिस की कार्रवाई पर ही सवालिया निशान लग गए है।
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक रमेश राजोरा के नेतृत्व में जीरन तहसील के गांव चेनपुरा के प्राथमिक विद्यालय के प्रागण में कांग्रेस अध्यक्ष का जन्मदिवस का कार्यक्रम हो रहा था। इसमें राजौरा स्कूल के बच्चों को प्रांगण में बैठा कर राहुल गांधी के बारे में जानकारी दे रहे थे व बच्चों को चॉकलेट बांट रहे थे। प्रधानाध्यापक दिलावर खान जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें यह दृश्य दिखाई दिया। खान के विरोध करने पर आनन फानन में कार्यक्रम खत्म कर दिया गया। बाद में प्रधानाध्यापक खान ने मामले को लेकर थाने पर शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर नेताजी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
धारा 144 का दिया हवाला
चेनपुरा के प्रधानाध्यापक ने कांग्रेस नेता रमेश राजोरा के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। जिसमें राहुल गांधी के जन्मदिन का कार्यक्रम शासकीय स्कूल में करवाने की बात दर्शाई गई है, धारा 144 में प्रकरण दर्ज किया है।
- आरसी दांगी, थाना प्रभारी जीरन
अलग ही नजारा था स्कूल का
मैं जब स्कूल पहुंचा तो वहां पर दृश्य कुछ अलग था। स्कूल के प्रांगण में बच्चों को दरी पर बैठा कर चॉकलेट बांटी जा रही थी। मैने विरोध किया तब तक कार्यक्रम खत्म कर दिया गया। मुझे बिना सूचना दिए कार्यक्रम हुआ, कोई जानकारी नहीं दी।
-दिलावर खान, प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्कूल
हम बच्चों को बांट रहे थे चॉकलेट
ऐसा वहां पर कुछ नहीं हुआ है, हमने बच्चों को चॉकलेट बांटी। कुछ भी गलत नहीं कहा। एफआइआर की कोई जानकारी नहीं है।
-रमेश राजोरा, स्थानीय कांग्रेस नेता
Published on:
23 Jun 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
