
बिजली बचाने के लिए Indian Railways की पहल, Train आने पर जलेंगी सारी लाइट, जाते ही हो जाएगी बंद
रतलाम. रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए ब्रिथ एनालॉजर टेस्ट को गुजरात के बजाए अब मध्यप्रदेश में कराने का निर्णय लिया है। इस मामले में रेलवे संगठन वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन लंबे समय से मांग कर रहा था। इस मामले में रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता ने तब स्वीकृति दी जब वे यूनियन के 100वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गए थे।
रेल मंडल में रनिंग कर्मचारियों का जब ब्रिथ एनॉलाजर टेस्ट होता है तो इसको जांच के लिए बड़ोदरा भेजा जाता है। इसकी रिपोर्ट से रेल कर्मचारी संतुष्ठ नहीं है। कर्मचारी चाहते थे कि यह जांच मध्यप्रदेश में ही कही पर हो, इस मांग को वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के 100वे शताब्दी समारोह में डीआरएम विनीत गुप्ता ने मान लिया है। आयोजन यूनियन कार्यालय में हुआ।
डीआरएम ने दिया कर्मचारियों को धन्यवाद
संगठन के प्रवक्ता हरीश चांदवानी व मंडल अध्यक्ष एसएस शर्मा ने बताया कि आयोजन में सबसे पहले संगठन का ध्वजारोहण डीआरएम गुप्ता व हिंद मजदूर सभा के महामंत्री गोविंदलाल शर्मा ने किया। इस दौरान डीआरएम गुप्ता ने कहा कि इन चार माह में कोविड 19 के दौरान विशेष ट्रेन, श्रमिक टे्रन आदि चलाने में कर्मचारियों ने जो सहयोग दिया वो हमेशा याद रखा जाएगा। हिंद मजदूर सभा के शर्मा ने कहा कि यह गौरव का पल है जब हम शताब्दी मना रहे है। यूनियन को आगे बढऩा है तो युवाओं को प्रोत्साहित करना होगा। पूर्व अध्यक्ष मनोहर पचौरीख् पूर्व कोषाध्यक्ष रवि कुमार पाठक, कुलदीप दुबे, पूर्व मंडल मंत्री राम खिलावन कूमायूं, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष कमलेश पांडे सहित कई पूर्व पदाधिकारियों का इस दौरान सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत मंडल मंत्री मनोहर बारोठ सहित अन्य ने किया।
यह रहे प्रमुख उपस्थित
इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक, मंडल कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, हिरदेश पांडे, युवा समिति अध्यक्ष गौरव सांगते, सचिव दीक्षांत पंड्या, महिला समिति सचिव रंजीता वैष्णव, अध्यक्ष सीपी गुप्ता, हेमंत मिश्रा, राजनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।
Published on:
03 Aug 2020 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
