27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात जाने वाली ट्रेन का टॉयलेट देख भड़के बोर्ड मेंबर, देखें VIDEO

रेलवे बोर्ड के सदस्य के निरीक्षण से मचा हड़कंप...। यात्रियों ने भी बताई समस्याएं...। रेलवे अधिकारियों को लगाई फटकार...।

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Manish Geete

Nov 12, 2022

ratlam.png

,,

रतलाम। रेलवे बोर्ड ने लंबी दूरी की ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बोर्ड मेंबर अभिलाष पांडे ने जैसे ही गोरखपुर-ओखा ट्रेन के टॉयलेट को देखा तो वे रेलवे के कर्मचारियों पर भड़क गए। आनन-फानन में उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त करवाई। इसी प्रकार रतलाम रेलवे स्टेशन में भी पानी से लेकर साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया।

दरअसल, जब रेलवे बोर्ड के मेंबर अभिलाष पांडे रतलाम रेलवे स्टेशन का जायजा ले रहे थे, तभी वे स्टेशन पर खड़ी गोरखपुर-ओखा ट्रेन के स्लीपर कोच में पहुंच गए। वहां लोगों ने उन्हें टॉयलेट गंदा होने की समस्या बता दी। उन्होंने जब टॉयलेट देखा तो भड़ गए। उन्होंने कहा कि रेल मंडल में यात्री सुविधा के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी हो रही है। केंद्रीय रेलवे समिति के सदस्य अभिलाष पांडे ने इसके बाद ट्रेन के खड़े रहने के दौरान प्याऊ के नल दो चेक किया तो उसमें से पानी नहीं आ रहा था।

अब हर दिन होगा निरीक्षण

सुबह करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक से निरीक्षण की शुरुआत कमेटी सदस्य पांडे ने की। इस दौरान स्टॉल पर बिल देखें, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को देखा। 1 और 2 नंबर पर निरीक्षण करने के बाद चार नंबर से लेकर सात नंबर तक के प्लेटफॉर्म पर निरीक्षण किया गया। जब चार नंबर प्लेटफॉर्म पर गोरखपुर से चली ट्रेन आई तो सदस्य पांडे को एस-7 कोच में सवार यात्री मनोज शुक्ला ने बताया कि टॉयलेट गंदे है। इसके बाद सदस्य इसको देखने गए व सफाई करने को कहा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश रहे अभिलाष पांडे ने कहा कि अब हर दिन निरीक्षण होगा, ट्रेन हो या रेलवे स्टेशन लोगों को होने वाली परेशानी को दूर किया जाएगा।

महिला बोली- टॉयलेट ही नहीं

महिला यात्रियों ने भी प्लेटफार्म पर टायलेट नहीं होने की शिकायत की। महिला यात्री शबनम बानो ने रेलवे की कमेटी के सदस्य को बताया कि इतने बड़े प्लेटफार्म पर एक मात्र टायलेट है। जबकि अतिरिक्त टायलेट की सुविधा होना चाहिए। क्योंकि एक कोने से दूसरे कोने तक महिला यात्रियों को जाना पड़ता है। रेलवे बोर्ड के सदस्य पांडे ने 15 दिन में टॉयलेट के निर्माण का भरोसा दिलाया।

इन्होंने उठाई आवाज

इस दौरान द मालवा रेल फैंस क्लब के शुभम राजपुरोहित, नगर निगम पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, प्रदेश भाजपा खेल प्रकोष्ठ के सहसंयोजक यतेंद्र भारद्वाज, महेश अग्रवाल, नवदीप शर्मा आदि ने कमेटी सदस्य को विभिन्न मांग को लेकर पत्र सौपा। रेल मंडल के आला अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः

रेलवे समिति सदस्य ने मांगा बिल, नहीं दे पाया स्टॉल संचालक, देखें VIDEO