15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO रेलवे नहीं चलाएगा मार्च तक इन ट्रेन को, यहां पढे़ं पूरी सूची

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कई ट्रेन उत्तर रेलवे के निजामुद्दीन - पलवल सेक्शन में फरिदाबाद स्टेशन पर ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी। कुल 30 ट्रेन की गति पर इसका असर हुआ है।

3 min read
Google source verification
meerut

train

रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कई ट्रेन उत्तर रेलवे के निजामुद्दीन - पलवल सेक्शन में फरिदाबाद स्टेशन पर ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी। कुल 30 ट्रेन की गति पर इसका असर हुआ है। इनमे से 19 यात्री ट्रेन को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। जबकि शेष को शॉर्ट ऑर्जिनेट किया गया है।

25 फरवरी तक इन ट्रेनों के बदले रहेंगे रूट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट

इन ट्रेन को कर दिया निरस्त
- मुंबई फिरोजपुर जनता एक्सपे्रस को 23 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।

- अमृतसर मुंबई पश्चिम एक्सप्रेस को 25 व 26 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
- निजामुद्दीन उदयपुर एक्सपे्रस को 25, 26 व 28 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।

- निजामुद्दीन अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति को 25 व 27 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
- बांद्रा अमृतसर पश्चिम एक्सपे्रस को 24 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।

- उदयपुर निजामुद्दीन एक्सपे्रस को 24, 25, 27, 28 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
- अहमदाबाद निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति को 24 व 26 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।

- निजामुद्दीन बांद्रा गरीब रथ 26 से 28 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
- बांद्रा निजामुद्दीन गरीब रथ 25 से 27 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।

- इंदौर नई दिल्ली एक्सपे्रस 28 व 29 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
- बांद्रा निजामुद्दीन एक्सपे्रस को 29 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।

- इंदौर अमृतसर एक्सपे्रस को 28 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
- इंदौर देहरादुन एक्सपे्रस को 29 फरवरी व 1 मार्च को निरस्त किया गया है।

- अमृतसर इंदौर एक्सपे्रस को 29 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
- फिरोजनुर मुंबई सेंट्रल जनता टे्रन को 29 फरवरी व 1 मार्च को निरस्त किया गया है।

- नई दिल्ली इंदौर ट्रेन को 27 व 29 फरवरी को निरस्त कर दिया गया है।
- निजामुद्दीन उदयपुर 29 फरवरी व 1 मार्च को निरस्त किया गया है।

- देहरादुन इंदौर 28 व 29 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनल ट्रेन 29 फरवरी को निरस्त रहेगी।

रतलाम सर्किल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट मंजूर किया

यह ट्रेन को किया गया शॉर्ट ऑर्जिनेट

- फिरोजपुर मुंबई सेंट्रल जनता एक्सपे्रस 24 से 28 फरवरी तक कोटा से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी।

- जम्मुतवी इंदौर एक्सपे्रस 26 फरवरी को भरतपुर से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी।
- मुंबई सेंट्रल फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस 24 से 26 व 28 कोटा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

- हरिद्वार बांद्रा एक्सपे्रस 27 फरवरी को सवाई माधोपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
- बांद्रा हरिद्वार एक्सपे्रस 26 फरवरी को सवाई माधोपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

- अमृतसर मुंबई गोल्डन टेंपल मेल 28 व 29 फरवरी को अलवर मथुरा होकर चलेगी।
- निजामुद््दीन त्रिवेंद्रम एक्सपे्रस 1 मार्च को 4.15 घंटे देरी से चलेगी।

- त्रिवेंद्रम निजामुद््दीन ट्रेन 28 फरवरी को 3.30 घंटे देरी से चलेगी।

PINK BOOK VIDEO दिल्ली रतलाम मुंबई के बीच 200 की स्पीड करने के लिए राशि जारी

14 फरवरी को होगी वसीम-अकरम की शादी, कार्ड पर छपवाया गणेशजी का फोटो, लिखा- श्रीगणेशाय नम:

ज्योतिष : शनि की शुक्र पर नजर, पांच राशि वालों का होगा तबादला

शुभ विवाह मुहूर्त 2020 : एक साल में सिर्फ 56 दिन होंगे सात फेरे

VIDEO बेटा पढऩे नहीं गया तो नाराज मां ने भेजा जंगल में, बाद में मिला शव