
railway employees protest in ratlam
रतलाम। भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को अहमदाबाद मुंबई अहमदाबाद के बीच तेजस ट्रेन का संचालन शुरू किया। इस दौरान रेलवे में निजीकरण व निजी ट्रेन के खिलाफ कर्मचारियों ने अहमदाबाद में जब प्रदर्शन किया तो उनको गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के विरोध में वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के नेतृत्व में रेल कर्मचारी रतलाम में धारा 144 तोड़कर सड़क पर उतर गए व जमकर प्रदर्शन किया। देखें खबर से जुडे़ हर VIDEO को...
एक दिन पहले ही बैठक हुई
मामले में पत्रिका से चर्चा करते हुए यूनियन के पश्चिम रेलवे सचिव एसबी श्रीवास्तव ने कहा कि एक दिन पहले ही गुरुवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल के साथ रेल संगठनों की बैठक हुई। इस बैठके में रेलमंत्री गोयल ने यह भरोसा दिया कि रेलवे में निजीकरण किसी भी स्तर पर नहीं हो रहा है। इस भरोसे को तोड़ते हुए शुक्रवार को निजी ट्रेन का संचालन अहमदाबाद मुंबई अहमदबाद के बीच शुरू कर दिया। इसका विरोध करने रेल मंत्री पीयूष गोयल के सामने रेल कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में गए तो उनको गिरफ्तार करवा लिया गया। इतना ही नहीं, दो किमी दूर छोड़ा गया।
यह हुआ शुक्रवार को
शुक्रवार को सुबह हुई गिरफ्तारी की सूचना जब रतलाम में रेल कर्मचारियों को मिली तो वे जमकर नाराज हो गए। इसके बाद ताबड़तोड़ निर्णय लिया गया कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विरोध किया जाए। विरोध की सूचना मिलने पर आरपीएफ से लेकर आरपीएसएफ का बल भी पहुंचा। शुरू में जमकर नारेबाजी हुई, लेकिन अचानक निर्णय लिया गया कि नारेबाजी करते हुए कार्यालय के बाहर भी जाया जाए। इसके बाद कर्मचारी नारेबाजी करते हुए मुख्य सड़क दो बत्ती पर आए व थोड़ी देर ठहरकर जमकर नारेबाजी केंद्र सरकार व निजीकरण के खिलाफ की।
यह रहे प्रमुख रुप से शामिल
जोनल सचिव एसबी श्रीवास्तव, डीआरएम ब्रांच अध्यक्ष अशोक तिवारी, युवा समिति अध्यक्ष गौरव सांगते, सचिव दीक्षांत पंड्या, महिला समिति की जया कुमारी, रंजीता वाष्र्णेय, मीडिया सलाहकार प्रकाशचंद्र व्यास सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
Published on:
17 Jan 2020 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
