रतलाम. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नीमच से लेकर रतलाम होते हुए भोपाल तक विंडो निरीक्षण किया है। सोमवार – मंगलवार की देर रात 1 बजे रतलाम आए रेल मंत्री ने तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन को भी रवाना किया। रतलाम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रतलाम में शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा नेता यतेंद्र भारद्वाज, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर बारठ, अध्यक्ष नरेंद्र ङ्क्षसह सोलंकी, पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के महामंत्री शिवलहरी शर्मा, सुजीत शर्मा सहित अन्य ने मुलाकात की व मांग पत्र दिए। नीमच से रतलाम आने के दौरान पिपलियामंडी रेलवे स्टेशन पर रेलवे समपार फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। रतलाम में प्लेटफॉर्म नंबर 7 व 5, 6 का निरीक्षण किया। इसके बाद भोपाल तक ट्रैक निरीक्षण के लिए गए। इस दौरान पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद सहित विभागीय अधिकारी भी साथ रहे।