30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने लगाया पानी पर ताला, लोग कह रहे याद आ गया अंग्रेजों का जमाना

भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे जोन के अंतर्गत रतलाम रेल मंडल में पानी पर ताला लगा दिया गया। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग रेलवे के इस कदम की तुलना अंग्रेजों के समय से कर रहे है।

2 min read
Google source verification
रेलवे ने लगाया पानी पर ताला, लोग कह रहे याद आ गया अंग्रेजों का जमाना

रेलवे ने लगाया पानी पर ताला, लोग कह रहे याद आ गया अंग्रेजों का जमाना

रतलाम. भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे जोन के अंतर्गत रतलाम रेल मंडल में पानी पर ताला लगा दिया गया। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग रेलवे के इस कदम की तुलना अंग्रेजों के समय से कर रहे है। सोशल मीडिया से फेसबुक से लेकर ट्वीट पर यह मामला ट्रैंड कर गया है। यहां तक की मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता के वाट्सएप नंबर पर भी लोगों ने सवाल कर लिए है।

मध्यप्रदेश के रतलाम में लोग इन दिनों भारतीय रेल की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करने लगे है। इसकी एक बड़ी वजह रेलवे के बड़े अधिकारियों का एक अजीब आदेश है, जिसके चलते पानी पर ताला लगा दिया गया है। कोई हेडपंप से पानी न पी ले, इसके लिए उसमें ताला लगा दिया गया है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर भारतीय रेल लोगों के निशाने पर है। मामला रेलवे के रतलाम रेल मंडल का है।

यहां का है पूरा मामला

वायरल हो रही यह तस्वीर रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन के करीब की है। यहां एक रेलवे का फाटक है, रेलवे फाटक पर लगा हेडपंप भारतीय रेलवे का है। रेलवे के अधिकारियों के निर्देश पर इसमें ताला लगा दिया गया है। फाटक कर्मचारी ने बताया कि केवल यही नहीं, रतलाम से लेकर डॉ. अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन तक जितने भी रेलवे के हैंडपंप हैं, उन सभी पर ताला लगा दिया गया है।

अब नहीं पी सकते यहां पानी

आमजन के मुताबिक ट्रेन के आने-जाने के दौरान रेलवे फाटक दिन भर खुलता और बंद रहता है। कई बार यहां से निकलने वाले लोगों को आधे घंटे तक भी रुकना पड़ता है। लू भरी गर्मी में लोग प्यास से परेशान होते है। उनके सामने हेडपंप होता है, लेकिन ताला लगा होने के कारण वे उसमें से पानी नहीं पी सकते।

इन्होंने ली सबसे पहले तस्वीर

असल में इस तस्वीर को चौराना गांव के तुफान सिंह सोलंकी नाम के व्यक्ति ने सबसे पहले ली। बताया जा रहा है कि इसके बाद सोलंकी ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते यह तस्वीर वाट्सएप के कई ग्रुप में शेयर होती चली गई। जहां पर यह हेडपंप है, वही पर करीब में मजदूरों का रहना है, उनके अनुसार अब ताला लगाने के बाद उनको एक किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है।