14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का करोड़ों पैसेंजर्स के लिए सबसे बड़ा निर्णय, 22 दुरंतो ट्रेन के लिए हुआ ये फैसला

इस फैसले से करोड़ों यात्रियों को यात्रा में बड़ा लाभ होगा। बड़ी बात ये है कि रेलवे के इस निर्णय से यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी।

2 min read
Google source verification
 biggest decision

Railway's biggest decision for millions of passenger


रतलाम।भारतीय रेलवे व रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर्स के लिए अब तक का सबसे बड़ा निर्णय लिया है। इस फैसले से करोड़ों यात्रियों को यात्रा में बड़ा लाभ होगा। बड़ी बात ये है कि रेलवे के इस निर्णय से यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी। रेलवे ने ये निर्णय तो लिया, लेकिन इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया। रेलवे ने क्या निर्णय लिया व इससे आपकी जिंदगी में किस तरह का असर आएगा, यहां पढे़ं पूरी खबर।

यह भी पढे़ं -

रतलाम रेल मंडल से निकलने वाली चार ट्रेन सहित देश की 22 दुरंतो ट्रेन को सेमी हाईस्पीड का दर्जा दे दिया है। अब ये ट्रेन 120 की गति से चला करेगी। इससे दिल्ली, मुंबई, इंदौर सहित देश के अन्य क्षेत्रों में कम समय में पहुंचा जा सकेगा। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों में खुशी है। बता दे कि तेज गति की ट्रेन दुरंतो रेलवे के कुछ समय पूर्व शुरू की थी।

यह भी पढे़ं -चर्म रोग से दूर करती है योगिनी एकादशी, ये करने से होगा लाभ, राशि अनुसार करें उपाय

इसमे चलने वाले स्टेशन से लेकर अंतिम स्टेशन पर इसका ठहराव दिया गया था। बाद में यात्रियों की मांग पर इसके अन्य स्टेशन पर भी ठहराव किए गए। इंदौर मुंबई सेंट्रल दुरंता ही उज्जैन, रतलाम सहित अन्य स्टेशन पर ठहराव करती है। इसमे यात्रियों की सहायता के लिए एक चिकित्सक हर ट्रेन में साथ चलता है। मंडल में मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली व इंदौर मुंबई सेंट्रल ट्रेन का आना-जाना होता है।

यह भी पढे़ं - ग्रहण की रात करें इन मंत्रों का जप, हो जाएगी हर बाधा दूर

इन ट्रेन को दिया सेमी हाई स्पीड का दर्जा
बंगलोर नई दिल्ली बंगलोर दुरंतो, पुणे हावडा पुणे दुरंतो, लोकमान्य तिलक एर्नाकुलम लोकमान्य तिलक दुरंतो, इंदौर मुंबई सेंट्रल इंदौर दुरंतो, मुंबई सेंट्रल जयपुर मुंबई सेंट्रल दुरंतो, हावड़ा बंगलोर हावड़ा दुरंतो, सियालदेह दिल्ली सियालदेह दुरंतो, पुणे निजामुद्ीन पुणे दुरंतो, अहमादाबाद मुंबई अहमदाबाद दुरंतो, चैन्नई निजामुद्ीन चैन्नई दुरंतो, हावड़ा नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो, अलाहाबाद नई दिल्ली अलाहाबाद दुरंतो, वाराणसी नई दिल्ली वाराणसी दुरंतो, एर्नाकुलम निजामुद्ीन एर्नाकुलम दुरंतो, सिकंदराबाद निजामुदंीन सिंकदराबाद दुरंतो, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल दुरंतो, लोकमान्य तिलक अजाहाबाद लोकमान्य तिलक दुरंतो, पुणे अहमदाबाद पुणे दुरंतो, सियालदेह पुणे सियालदेह दुरंतो, विशाखापटनम सिंकदराबाद दुरंतो, मुंबई नई दिल्ली दुरंतो को सेमी हाई स्पीड का दर्जा दिया गया है।

यह भी पढे़ं -100 DAYS PLAN दिल्ली से मुंबई सिर्फ 10 घंटे में यात्रा

इन्होंने जारी किए आदेश
रेलवे बोर्ड के जाइंट डायरेक्टर एनपी ङ्क्षसह ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए है। इसमे बड़ी बात ये है कि दिल्ली-रतलाम-मुंबई-दिल्ली दुरंतो व इंदौर-रतलाम-मुंबई-रतलाम-दिल्ली दुरंतो एक्सपे्रस ट्रेन में रतलाम मंडल के चालक रहते है। गार्ड व चालक को इन ट्रेन को चलाने पर अतिरिक्त भत्ता मिलेगा। इसके अलावा कम समय में इन ट्रेन के पहुंचने से यात्रियों को भी लाभ होगा।

यह भी पढे़ं -देखें VIDEO किन्नरों ने बोली वो बात, रेल अधिकारी हुए हैरान