
Rajdhani Express Train List News
रतलाम। मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस पर पथराव का मामला सामने आया है। यह वारदात रावटी-बिलड़ी के बीच की है। इसमें ट्रेन का कांच फूटकर महिला यात्री को लगने से उसे चोट आई है। ट्रेन के रतलाम पहुंचने पर महिला यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद वह ट्रेन में सवार होकर चली गई। घटना के संबंध में आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रावटी थाने पर केस दर्ज कराया गया है।
रावटी थाना पुलिस के अनुसार घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की है। इसकी शिकायत थाने पर सोमवार दोपहर में दर्ज कराई गई। शिकायत आरपीएफ के बामनिया चौकी प्रभारी एएसआई उदय प्रतापसिंह ने की। इसमें बताया कि घटना 27 मई की रात 1.55 की। ट्रेन रात को रावटी व बिलड़ी क्षेत्र से होकर गुजर रही थी कि तभी उसके कोच नंबर बी-8 एक पत्थर आकर लगा, जिससे कांच फूटकर ट्रेन में सीट नंबर 41 पर मुंबई से निजामुद्दीन के लिए सवार महिला यात्री कलपति साल्वे 50 को लगा, जिससे उसके हाथ में चोट आई थी।
मच गया हड़कंप
आधी रात को ट्रेन पत्थर लगने से कांच फूटने व महिला यात्री को चोट लगने से ट्रेन में हड़कंप मच गया। ट्रेन रतलाम स्टेशन पहुंची तो महिला यात्री का उपचार कराया, जिसके बाद उसी ट्रेन में सवार होकर आगे निकल गई। घटना की शिकायत यहां के कंट्रोल रूम के माध्यम से बामनिया चौकी पहुंची तो वहां की टीम मामले की तफ्तीश के लिए निकल पड़ी थी, लेकिन उस वक्त वहां पर उसे कोई नजर नहीं आया। टीम ने सोमवार को दिन में भी घटनास्थल पर जाकर वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास किया था।
आरपीएफ ने लगाया फोर्स
रावटी पुलिस ने घटना के संबंध में 153 रेलवे एक्ट व धारा 427 आईपीसी के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरी और इस घटना के आरपीएफ ने भी उक्त घटनास्थल के आस-पास फोर्स लगाया है, जो कि रात के समय क्षेत्र में होने वाली हलचल पर नजर रखे हुए है। टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस भी अब अपने स्तर पर घटना के संबंध में उससे जुड़ी जानकारी एकत्र करने में लगी है। ट्रेनों पर पथराव की घटना इस क्षेत्र में ही अधिकांश होती है।
Published on:
29 May 2019 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
