24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP और राजस्थान के टूरिस्ट को मिलेगा फायदा, यहां से चलेगी नई ट्रेन

मध्यप्रदेश के पर्यटकों को राजस्थान और राजस्थान से आने वाले पर्यटकों को मध्यप्रदेश घुमाएंगी यह नई ट्रेन...। शुरुआत 7 नवंबर से होगी...।

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Manish Geete

Nov 04, 2017

special train

Fog Affects Indian Railway Time Table Train Enquiry IRCTC


रतलाम। सात नवंबर से यात्रियों को महू से सीधे भीलवाड़ा के लिए डेमू ट्रेन की सुविधा मिलेगी। महू से डेमू दोपहर २ बजे चलेगी व भीलवाड़ा रात २ बजे के करीब पहुंचेगी। इसके अलावा एक डेमू सुबह ५.३० बजे महू से चलेगी जो दोपहर 3 बजे यात्रियों को चित्तौडग़ढ़ पहुंचाएगी।

मंडल में लंबे समय से यात्री महू से भीलवाड़ा तक ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक मनोज शर्मा, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक पवन कुमार सिंह आदि लगे हुए थे। बीच में एक बार तो पश्चिम रेलवे ने इसके लिए पीट लाइन के उपयोग का हवाला देते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया था। बाद में डीआरएम शर्मा ने अपने संबंधों का उपयोग किया। इस बीच पश्चिम रेलवे के यात्री सलाहकार समिति सदस्य दिलीप गुप्ता सक्रिय हुए व लगातार ट्वीट के बाद रेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसमें हस्तक्षेप किया। बहरहाल अब ७ नवंबर से ये ट्रेन नियमित रूप से महू से चलेगी।

ये रहेगा चारों डेमू का समय

- सुबह ५.३० बजे महू से चलने वाली डेमू रतलाम होते हुए चित्तौडग़ढ़ जाएगी।

- सुबह १० बजे चलने वाली डेमू नीमच तक जाएगी।

- दोपहर २ बजे चलने वाली डेमू भीलवाड़ा तक जाएगी।

- शाम ७ बजे चलने वाली डेमू रतलाम तक आएगी।

मध्यप्रदेश और राजस्थान के पर्यटकों को मिलेगा फायदा

भारतीय रेल की डेमू ट्रेन शुरू हो जाने से राजस्थान से मध्यप्रदेश आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा, जबकि मध्यप्रदेश से राजस्थान घूमने जाने वाले पर्यटकों को भी इसका फायदा मिलेगा। अब राजस्थान से आने वाले पर्यटक रतलाम उतरकर मंदसौर के पशुपतिनाथ, नागदा का बिडला मंदिर, उज्जैन के महाकाल, इंदौर और महू के आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर पाएंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के पर्यटक भी इस ट्रेन से उज्जैन, नागदा, मंदसौर के पशुपतिनाथ, भादवामाता मंदिर, चित्तोड़गढ़ और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर पाएंगे।

अंतिम समय-सारणी मंगलवार को

महू से चलने वाली चारों डेमू के लिए अंतिम समय-सारणी बनकर तैयार है। 7 नवंबर से डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से भीलवाड़ा के लिए नियमित रूप से ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी।

- पवनकुमार सिंह, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक, रतलाम रेल मंडल