10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

#Ratlam विधायक का कमाल : जिसका 30 साल से था इंतजार, उसका शुरू हो गया निर्माण

रतलाम शहर की दिशा व दशा बदलने का काम शुरू हो गया है। रतलाम 30 साल से ऑडिटोरियम के सपने देखा रहा था। इसका निर्माण का काम शुरू हो गया। इसके लिए रतलाम शहर के भाजपा विधायक चेतन्य काश्यप ने सतत प्रयास किए।

2 min read
Google source verification
 ratlam bjp mla latest hindi news

ratlam bjp mla latest hindi news

रतलाम. शहर में कई बड़े प्रोजेक्ट आकार लेने जा रहे हैं जो शहर के विकास को नवीन आयाम देंगे। महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए विधायक चेतन्य काश्यप व कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर परियोजनाओं के लिए पूर्व में चिन्हित की गई भूमि आवंटन कार्रवाई के लिए शहर एसडीएम तहसीलदार को कहा। बड़ी बात ये है कि लंबे समय से जिस ऑडिटोरियम निर्माण के शुरू होने का इंतजार किया जा रहा था, उसका निर्माण मंगलवार से शुरू हो गया।

#Ratlam नशे का शौक पूरा करने अस्पतालों से मोबाइल फोन चुराने वाली गैंग सक्रिय

रतलाम शहर की दिशा व दशा बदलने का काम शुरू हो गया है। रतलाम 30 साल से ऑडिटोरियम के सपने देखा रहा था। इसका निर्माण का काम शुरू हो गया। इसके लिए रतलाम शहर के BJP MLA चेतन्य काश्यप ने सतत प्रयास किए।

देखें VIDEO : रतलाम कलेक्टर ने अधिकारी को पद से हटाया

ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना देखने गए

विधायक तथा कलेक्टर ने सालाखेड़ी में निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना का निरीक्षण किया। बताया गया निर्माण कार्य कार्य तेजी से चल रहा है व नक्शे पर क्रियान्वयन की स्थिति देखी। आरटीओ कार्यालय करीब जिला न्यायालय के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण किया। प्रस्तावित साड़ी क्लस्टर हेतु करमदी रोड पर भूमि का निरीक्षण किया। यहां भूमि चिन्हित नहीं की जा सकी। मिटाउन कॉलोनी के पीछे शहर के पसपैक्टिव प्लान और नवीन बस स्टैंड निर्माण हेतु भूमि देखी गई, जहां आधुनिकतम बस स्टैंड की नींव रखी जाएगी। इसके पूर्व महू नीमच रोड मंडी के सामने सीएम राइस स्कूल तथा साड़ी क्लस्टर हेतु भूमि निरीक्षण किया।

एक पैर से दिव्यांग बच्ची करती है ऐसा डांस, अच्छे-अच्छे डांसर रह जाते हैं हैरान, देखें वीडियो

यहां शुरू हो गया निर्माण


शहर के विरियाखेड़ी क्षेत्र में कॉमर्स कॉलेज के पीछे ऑडिटोरियम बनेगा, जिसके लिए भूमि चिन्हित की गई है। विधायक तथा कलेक्टर ने ऑडिटोरियम निर्माण के लिए मंगलवार से कार्य शुरू करने के निर्देश हाउसिंग बोर्ड को दिए।

#Ratlam कलेक्टर : आसान नहीं रहा दिहाड़ी मजदूर से लेकर IAS बनने का सफर

अतिक्रमण हटाने को कहा


मेडिकल कॉलेज के विस्तारीकरण की योजना के तहत कॉलेज के बगल से लगी भूमि का निरीक्षण भी विधायक व कलेक्टर ने किया। यहां पर किए गए अतिक्रमण हटाने को कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को कहा। उक्त भूमि में नर्सिंग कॉलेज ट्रामा सेंटर सुपर स्पेशलिटी सेंटर इत्यादि बनाए जाएंगे। बंजली में 15 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम के लिए चिन्हित की गई भूमि का निरीक्षण भी किया। खेल स्टेडियम 4 हेक्टेयर में निर्मित होगा ऑडिटोरियम के लिए 1 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी।

देखें VIDEO : भाजपा के भगत सिंह भदोरिया, कांग्रेस के मयंक जाट गए जेल

ये रहे उपस्थित


शहर एसडीएम संजीव पांडे, जिला पंजीयक डॉ अमरीश नायडू, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री राजकुमार तहसीलदार अनीता चौकोटिया, जिला खेल अधिकारी रूबीका दीवान, पटवारी तेजवीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।

देखें VIDEO : रतलाम के जावरा में आपसी रंजीश में गोलीकांड