
ratlam nagar nigam
रतलाम. शहर में अवैध कॉलोनियों, विभिन्न निर्माण पर बीते तीन माह में नगर निगम ने कई कार्रवाई की है। कॉलोनियों में अवैध निर्माण को तोड़ा गया है, आर्थिक दंड लगाया है व अवैध कॉलोनाइजर पर एफआईआर दर्ज करवाई है। इन मामलों में जिन अधिकारियों के क्षेत्राधिकार में यह सब अवैध निर्माण हुआ उनको अब नगर निगम आयुक्त ने क्लीन चीट दे दी है, हालांकि अब कोई निर्माण होगा तो उसके लिए वार्ड के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
शहर में अवैध कॉलोनियों व अन्य मंजूरी बगैर निर्माण के खिलाफ कलेक्टर व नगर निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम के सख्त निर्देश के बाद निगम ने मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई की थी। अब निगम ने इससे आगे बढ़कर मंजूरी के बगैर निर्माण पाए जाने पर वार्ड के उपयंत्री, प्रभारी सहित अन्य अधिकारी को जवाबदार मानने व दंड देने की तैयारी कर ली है। ऐसे में बीते दो वर्ष से अधिक समय से पदस्थ वे अधिकारी जिनकी मंजूरी से ही कॉलोनियों में गड़बड़ हुई, उपयंत्री जिनको हर एक पखवाड़ा में रिपोर्ट देना होती है, सभी को एक लाइन में क्लीन चीट दे दी गई है।
सोनी को दी जिम्मेदारी
शहर में ऑन लाईन भवन अनुज्ञा प्रदान करने के काम में सभी वार्डो के उपयंत्रियों को भवन निरीक्षक तथा प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी को भवन अधिकारी नियुक्त किया गया है। शहर में अवैध व भवन निर्माण अनुमति के विपरित निर्माण पाये जाने पर वार्ड उपयंत्री, प्रभारी सहायक यंत्री व कार्यपालन यंत्री की जवाबदेही तय की जाएगी। इस मामले में निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने आदेश जारी कर दिए है। इसके लिए अब तक हुए निर्माण में कार्रवाई अधिकारियों पर नहीं होगी, लेकिन नए निर्माण में जवाबदेही तय करते हुए निगम आयुक्त झारिया ने आदेश जारी किया है कि भविष्य में भवन अनुज्ञा तथा अवैध निर्माण से संबंधी सिर्फ वो ही प्रकरण मेरे समक्ष प्रस्तुत किये जावेंगे जिनमें निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों के अनुसार आयुक्त की स्वीकृति जरूरी होगी।
निष्ठा से नहीं कर रहे काम
नगरीय क्षेत्र में अवैध निर्माण या दी गयी भवन अनुज्ञा के विपरीत निर्माण होने की शिकायतें लगातार आती रहती है। इससे यह साफ हो रहा है कि वार्डो के उपयंत्री, प्रभारी सहायक यंत्री तथा लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री अपने कर्तव्य का पालन कर्तव्य निष्ठा से नहीं कर रहे है। यह स्थिति स्पष्ट रूप से कार्य के प्रति लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता है। अब अवैध निर्माण हुआ तो जिम्मेदारी इनकी ही रहेगी।
- सोमनाथ झारिया, आयुक्त नगर निगम
Published on:
29 Dec 2021 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
