
ratlam Collector
रतलाम. लगातार मिलती शिकायतों के चलते कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम नामली पहुंचे। नामली की 15 से अधिक अवैध कालोनियों पर तत्काल कार्रवाई करने के एसडीएम कृतिका भिमावत को आदेश जारी किए। करीब 20 से 25 मिनट नामली की अवैध कालोनियों में भ्रमण किया। कलेक्टर ने निचले स्तर के अधिकारियों को कहा, तत्काल अवैध कालोनियों पर सख्त कार्रवाई हो अन्यथा विभागीय कार्रवाई होगी। अन्य अवैध अतिक्रमण कालोनियों को भी चिन्हित करने के लिए निर्देश दिए। पूर्व में की गई आधी अधूरी कार्यवाही पर भारी असंतोष जताया।
कलेक्टर कुमार बुधवार को रतलाम तहसील के ग्राम सेमलिया पहुंचे। यहाँ जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के बारे में ग्रामीणो द्वारा की शिकायत पर सेमलिया आए कलेक्टर ने ग्रामीणों से चौपाल पर चर्चा की, समस्या की जानकारी ली। पीएचई के इंजीनियर तथा ठेकेदार को बुलाया तथा सख्त लहजे में काम पूरा करने के निर्देश दिए। आगामी 25 दिसंबर तक गांव की नल जल योजना का काम पूरा हो जाएगा। इस दौरान एसडीएम कृतिका भीमावद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पीके गोगादे भी उपस्थित थे।
सेमलिया में 1 करोड़ 58 लाख रुपए लागत से जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना कार्य किया जा रहा है। योजना में एक करोड़ रूपए भुगतान हो चुका है, ठेकेदार को 40 प्रतिशत भुगतान हुआ है। ग्रामीणों ने काम समय पर पूरा नहीं होने, रिस्टोरेशन नहीं करने की शिकायत की थी। कलेक्टर ने ठेकेदार से पूछताछ की, गांव के एक हिस्से में लोक निर्माण विभाग की सड़क होने के कारण पाइप लाइन बिछाने में आ रही समस्या ठेकेदार ने बताई। कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को बुलाकर अनुमति देने की कार्रवाई के निर्देश दिए। ठेकेदार को निर्देशित किया कि वह 10 लाख रूपए लोक निर्माण विभाग को डिपॉजिट करवाएगा जिससे कि विभाग पाइप लाइन बिछाने की अनुमति दे सकेगा।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि नल जल योजना का काम यदि दी गई समय सीमा में पूरा नहीं होता है तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड तो किया ही जाएगा, साथ ही जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा संबंधित इंजीनियर के विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। कार्य पूर्णता के पश्चात अन्य एजेंसी से गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। कलेक्टर स्वयं 31 दिसंबर के पूर्व आकर कार्य का निरीक्षण करेंगे।
अवैध कॉलोनी देखी तोड़ने के दिए निर्देश
कलेक्टर कुमार ने सेमलिया से लौटकर नामली बाईपास के समीप रुकते हुए अवैध कॉलोनी निर्माण देखा, उसे तोड़ने के निर्देश एसडीएम को दिए। इसके साथ ही तत्कालीन पटवारी के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थापित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही अवैध कालोनियों को सतत चिन्हिंत करते हुए तोड़े जाने के निर्देश एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने नामली शहर में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण भी देखा।
Published on:
10 Nov 2021 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
