script#Ratlam DRM ने कही बड़ी बात, देखें VIDEO | #Ratlam DRM said a big thing, watch VIDEO | Patrika News
रतलाम

#Ratlam DRM ने कही बड़ी बात, देखें VIDEO

भारतीय रेलवे ट्रिपल एस पर चल रही है। रतलाम रेल मंडल के यात्रियों को भी ट्रिपल S का लाभ मिले, ये हमारी प्राथमिकता है। क्या है ट्रिपल S, देखें पूरा VIEDO

रतलामJul 12, 2023 / 11:21 pm

Ashish Pathak

#Ratlam DRM said a big thing, watch VIDEO

#Ratlam DRM said a big thing, watch VIDEO

रतलाम. रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक रजनीश कुमार के अनुसार नीमच – रतलाम दोहरीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। भारतीय रेलवे की कोशिश है कि इस काम सहित रतलाम रेल मंडल की योजनाओं को समय से पहले पूरा किया जाए। यात्रियों से भी अपील है कि जब वे रेल क्षेत्र से खानपान का सामान ले तो बिल जरूर मांगे। Indian Railway ट्रिपल एस पर चल रही है। रतलाम रेल मंडल के यात्रियों को भी ट्रिपल S का लाभ मिले, ये हमारी प्राथमिकता है। ट्रिपल S का मतलब बताते हुए #Ratlam DRM ने कहा कि यात्री सुविधा, यात्री संरक्षा व यात्री सुरक्षा, ये तीन हमारी प्राथमिकताएं है। यह बात पत्रिका से रतलाम रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने कही। पत्रिका ने उनसे आगामी योजनाओं, यात्री सुविधाओं, सुरक्षा से लेकर संरक्षा आदि मुद्दों पर बात की।
#Railway में 96 साल पुरानी, 267 टन की टर्न टेबल, अब किया ये काम, ये है Exclusive Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mh2sf
पत्रिका – कोरोना के पहले व बाद में रेलवे में क्या बदलाव आप देखते है।
डीआरएम– कोरोना के पहले व बाद में बड़ा बदलाव आया। सबसे बड़ी बात यात्रियों ने डिजिटल रुप से बड़ी छलांग लगाई। आरक्षित व अनारक्षित टिकट ही नहीं, भोजन भी यात्री ऑनलाइन बुक अधिक कर रहे है।
Sawan somvar : रलताम से अमरनाथ गए यात्रियों के साथ हुआ चमत्कार, हर जगह हर हर महादेव

Railway Department
पत्रिका : लंबे समय से प्लेटफॉर्म नंबर सात को मुंबई से जोडऩे की बात होती है, गति नजर नहीं आती।डीआरएम– ये बात सही है कि कई प्रकार की तकनीकी अड़चन के चलते इस काम को पूरा अब तक नहीं किया गया, लेकिन तमाम समस्याओं को हल कर लिया है। ये कहा जा सकता है कि इस साल के पहले प्लेटफॉर्म नंबर सात को मुंबई लाइन से जोड़ लिया जाएगा। इससे मुंबई से आने वाली ट्रेन को कभी – कभी आउटर पर रुकना होता है, वो नहीं होगा व अतिरिक्त प्लेटफॉर्म मिलेगा।
करें रतलाम के शिव मंदिरों के दर्शन, महाकाल से लेकर है पशुपतिनाथ

vande_bharat_to_maharaja_express_these_trains_of_indian_railways_are_no_less_than_5_star_hotels_in_luxury_facilities.jpg
पत्रिका – नीमच रतलाम रेल परियोजना की गति कितनी है।

डीआरएम- नीमच रतलाम के बीच रेल इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा हो गया है। इस रेल मार्ग पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। मार्च 2025 में इसको पूरा करना है, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि एक से दो माह पहले इस कार्य को कर लिया जाए। इससे बड़ा लाभ ये होगा की भविष्य में इस रेल मार्ग पर अतिरिक्त ट्रेन चल पाएगी।
#Environment रतलाम में पर्यावरण बचाने रोड पर उतरे लोग, VIDEO

Biparjoy तूफान को लेकर Indian Railway अलर्ट, कई ट्रेनें रद्द
पत्रिका – रेल परियोजनाओं में बजट की कमी की बात होती है, रेल मंडल में भी असर होता है।

डीआरएम– बजट में निर्माण के लिए काफी रुपए मिले है। उनका उपयोग हो रहा है। जो काम चल रहे है, उनको पूरा करने के लिए राशि की कमी आड़े नहीं आ रही है। आपको बता दूं की उज्जैन – देवास – इंदौर रेल सेक्शन में भी पर्याप्त बजट के चलते काम दोहरीकरण का काम चल रहा है। कुछ रेल मार्ग पर तो हमने ट्रेन चलाना भी शुरू कर दिया है।
देखें VIDEO : #Ratlam कलेक्टर ऑफिस में वर्दी वाले ने चमकाया Watch VIDEO

indian_railway-4.jpg
पत्रिका – रेलवे स्टेशन के विस्तार की योजना पर ब्रेक लगा हुआ है।

डीआरएम– इसको ब्रेक नहीं कहना चाहिए, बल्कि हमने नक्शे में बदलाव किया है। कंसलटेंसी ऐजेंसी ने जो योजना दी, उसमें बदलाव किया है। नया नक्शा इसी माह आएगा। फिलहाल मुख्य स्टेशन के बाहर की रोड पर जाम लगता है, ये जाम नहीं लगे, इसको लेकर ही पूरा बदलाव किया है।
2 लाख रुपए मंत्री को देते हैं तब होता है ट्रांसफर, पशुपालन अधिकारी का वीडियो वायरल

indian_railway.jpg
पत्रिका – कई रेल इंदौर में आकर समाप्त होती है, उनको रतलाम तक बढ़ाया जा सकता है।
डीआरएम – इस मामले में प्रस्ताव कई बार मिले है। इनके सर्वे भी कराए गए। कई बार रुट खाली नहीं होने से समस्या आती है।

देखें VIDEO : #Ratlam के तेंदुआ को छोड़ा देवास में, बाहर आते ही लगाई दौड़
96 years old, 267 tonne turn table in #Railway, exclusive VIDEO
IMAGE CREDIT: patrika
पत्रिका – रेल यात्री व कर्मचारियों को क्या संदेश देंगे।

डीआरएम : रेल यात्री पटरी पार नहीं करें, बिल हमेशा ले, सही टिकट लेकर यात्रा करें। रेल कर्मचारी ये याद रखें, उनके सहयोग से ही सैकड़ों यात्री अपने घर सुरक्षित पहुंचते है। अपने काम को इमानदारीपूर्वक करें। किसी को परेशानी हो तो सीधे मुझसे मिल सकता है।

Hindi News / Ratlam / #Ratlam DRM ने कही बड़ी बात, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो