23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharaja Ratan Singh रतलाम स्थापना दिवस: महाराजा रतनसिंह की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

रतलाम। बसंत पंचमी पर रतलाम का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। सोमवार शाम रत्नेश्वर रोड स्थित रत्नेश्वर महादेव की महाआरती महापौर प्रहलाद पटेल और निगम निगम सभापति मनीषा शर्मा के आतिथ्य में कर प्रसादी का वितरण किया गया। 14 फरवरी को रतलाम स्थापना महोत्सव समिति की ओर से गौरव दिवस के रुप में मनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news

नगर निगम तिराहे स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आतिशबाजी की जाकर मिठाई का वितरण किया जाएगा। महाआरती के दौरान समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा, बजरंग पुरोहित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, सुशील सिलावट, गौरव मूणत, राकेश पिपाड़ा, हितेश शर्मा कामरेड, गोपाल शर्मा, महेंद्र मूणत, अभय काबरा, गौरव त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

स्थापना दिवस पर निकलेगी वाहन रैली


बसंत पंचमी रतलाम स्थापना दिवस पर रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति की ओर से पूर्व गृह मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली जाएगी। 14 फरवरी को रैली सुबह 10 बजे महलवाड़ा से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाराजा रतनसिंह राठौर की प्रतिमा नगर निगम चौराहे पर माल्यार्पण कर डालू मोदी बाजार चौराहे पर समाप्त होगी। समिति जयेश राठौर ने बताया कि रैली में जय रतलाम के उद्घोष एवं केशरिया पताका के साथ शहरवासी शामिल होंगे। शहरवासियों से आग्रह है कि नगर के जन्मोत्सव पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रैैली को सफल बनाए।

बसंत पंचमी पर करेंगे मां सरस्वती का पूजन


गुणावद। ग्राम गुणावद गुणवंतिका धाम में बसंत पंचमी पर सुबह 8 बजे मंदिर परिसर पर मां सरस्वती का पूजन एवं जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मां सरस्वती की स्थापना कर पूजन एवं आराधना की जाएगी। आयोजन ग्राम विकास भारती गुणावद की ओर से आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष एनएल शर्मा, सचिव कनीराम चौधरी, संयोजक बीएस राठौर आदि आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।