
Ratlam Municipal Commissioner News
रतलाम। नगर निगम ने महू रोड स्थित बस स्टैंड पर संजय नगर के अवैध दुकानदारों को हद में रखने के लिए लक्ष्ममण रेखा का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके लिए बुधवार को बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य की शुरुआत की है। निगम के सहायक इंजीनियर सीके शुक्ला ने पहुंचकर बाउंड्रीवॉल निर्माण का कार्य शुरू करवाया।
रतलाम नगर निगम के लोकनिर्माण विभाग ने यहां पर २६ दिसंबर को नोटिस जारी किए थे। इन नोटिस में अवैध अतिक्रमण को एमओएस के अंतर्गत हटाने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद करणी सेना के नेता शेरङ्क्षसह के भाई जितेंद्रङ्क्षसह ने अपनी होटल का स्वयं निर्माण हटाने की शुरुआत की थी। ङ्क्षसह के देखा देखी आसपास के दुकानदारों ने भी अपना अवैध निर्माण तोड़ा था।
यह हुआ बुधवार को
सुबह करीब 11 बजे निगम के सहायक इंजीनियर शुक्ला जेसीबी व गैंग लेकर बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचे। इन सब बीच निगम की जेसीबी जब पहुंची तो हड़कंप मच गया। दुकानदार कुछ कहते उसके पूर्व ही यहां पर सबसे पहले सीमांकन करते हुए निगम की गैंग ने दिए गए निर्देश अनुसार चूने की लाइन डाली। इसके बाद जेसीबी से बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य के लिए खुदाई की शुरुआत कर दी। अब बाउंड्रीवॉल निर्माण के बाद दुकानदार बस स्टैंड की सीमा से बाहर हो जाएंगे। इसके बाद यहां पर इनके लिए कारोबार करना आसान नहीं रहेगा।
रहवासी क्षेत्र है संजय नगर
संजय नगर में निर्माण की अनुमति रहवासी क्षेत्र की ली गई है, लेकिन कुछ लोगों ने यहां पर कारोबार इसकी आड़ में शुरू कर दिया था। इसके बाद नगर गिनम ने २६ दिसंबर को एक साथ सभी को नोटिस जारी किए थे। हालांकि अब भी कुछ लोगों ने अपने निर्माण को नहीं तोड़ा है। निगम के लोकनिर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार बाउंड्रीवॉल निर्माण के बाद अवैध निर्माण कार्य को तोड़ा जाएगा।
Published on:
08 Jan 2020 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
