18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाज में मिले सम्मान से सेवा कार्यों को मिलती है पहचान

प्रेरक सेवाओं के लिए श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज की नौ विभूतियों को दिया दशोत्तर स्मृति सम्मान

2 min read
Google source verification
ratlam patrika

ratlam patrika

रतलाम. समाज में मिले सम्मान से सेवा कार्यों को पहचान मिलती है , वहीं समाज में कार्य करने वालों का उत्साहवर्द्धन भी होता है। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों को दशोत्तर परिवार द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाना अच्छी परंपरा का प्रतीक है । सम्मान व्यक्ति को प्रमाण भी देता है और नई ऊर्जा भी प्रदान करता है । उक्त विचार श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज की नौ विभूतियों को दशोत्तर स्मृति सम्मान प्रदान करते हुए रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने व्यक्त किए।

अब शादी की पत्रिका पर लिखा होगा दोनों डोज लगवाने वाले ही आए

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज भवन पर आयोजित समारोह में काश्यप ने कहा कि समाज की गतिविधियां सदैव इस प्रकार की होनी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत की जानकारी हो तथा भविष्य के लिए प्रेरणा भी प्राप्त हो। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीप व्यास एवं समाज अध्यक्ष प्रकाश व्यास भी मंचासीन थे।

निगम के 27 अधिकारी, कर्मचारियों को शोकाज नोटिस

इस अवसर पर शिक्षा, समाज सेवा एवं शासकीय-अशासकीय सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज रतलाम के नौ रत्नों को दशोत्तर स्मृति सम्मान से नवाजा गया । प्रति वर्ष प्रदान किए जाने वाले दशोत्तर स्मृति सम्मान के संबंध में श्री आशीष दशोत्तर ने बताया कि हमारे परिवार द्वारा श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज रतलाम के उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाता है। दशोत्तर परिवार द्वारा यह सम्मान वर्ष 2014 में स्थापित किया गया । शिक्षा, समाज सेवा एवं निष्ठापूर्वक शासकीय-अशासकीय सेवा के क्षेत्र में पृथक-पृथक तीन पुरस्कार प्रतिवर्ष गरिमामयी उपलब्धियों को प्राप्त करने वाले समाज के महानुभावों को प्रदान किए जाते हैं । सम्मान के तहत अभिनंदन पत्र, श्रीफल एवं सम्मान निधि प्रदान की जाती हैं। विगत दो वर्षों में महामारी के कारण आयोजन नहीं होने से इस बार वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 के लिए सम्मान प्रदान किए गए।

EXCULSIVE : 1 अरब 64 करोड़ रुपए बिजली बिल बाकी, इनपर निकल रही सबसे ज्यादा राशि

IMAGE CREDIT: patrika

श्यामलाल दशोत्तर स्मृति सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभाव को प्रदान किया गया। इस सम्मान से नरेंद्र व्यास (2019), राहुल व्यास (2020) एवं नंदा व्यास (2021) को सम्मानित किया गया। सूरज देवी दशोत्तर स्मृति सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली समाज की महिलाओं को प्रदान किया गया । इस सम्मान से सुमन किशन लाल शर्मा(2019), निर्मला त्रिवेदी (2020) एवं राखी दशोत्तर(2021) को सम्मानित किया गया। चंद्रशेखर दशोत्तर स्मृति सम्मान शासकीय-अशासकीय सेवा में विनम्रतापूर्वक एवं ईमानदारी से कर्तव्य निर्वाह करने वाले महानुभावों को प्रदान किया गया । इस सम्मान से महेन्द्र ओझा (2019), सुरेशचंद्र व्यास (2020) एवं विपिन त्रिवेदी(2021) को सम्मानित किया गया। समारोह में समाज की प्रबंध कारिणी समिति के पदाधिकारी, समाजजन, दशोत्तर परिवार के धर्मेश दशोत्तर, स्वतंत्र दशोत्तर एवं परिजन उपस्थित थे।

सारे वर्गों और समाज को साथ लेकर चलती है भाजपा