2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ratlam Rural Assembly Election Result : भाजपा प्रत्याशी मथुरा लाल धावर 34324 वोटों से जीते, कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्‍मण डिंडोरे हारे

एमपी विधान सभा चुनाव परिणाम का रुझान आ गए हैं। रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मथुरा लाल धावर 34324 वोटों से जीते है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्‍मण डिंडोरे हार गए हैं। इन्हें कुल 68644 वोट मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
12.jpg

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 189508 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार दिलीप कुमार मकवाना को 79806 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार थावरलाल भूरिया को 74201 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 5605 वोटों से चुनाव हार गए थे।

साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मथुरालाल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 77367 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती लक्ष्मीदेवी खराड़ी को 50398 वोट मिल पाए थे, और वह 26969 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।

साल 2008 में रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मीदेवी खराड़ी को कुल 46619 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी मथुरालाल डामर दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 44068 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 2551 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।

राजनीतिक इतिहास

रतलाम ग्रामीण सीट पर बड़ी संख्या में आदिवासी वोटर्स रहते हैं जो यहां पर हार-जीत तय करते हैं। आदिवासी और दलित दोनों बिरादरी के करीब 80 हजार वोटर्स यहां पर हैं। इनके बाद पाटीदार, ठाकुर और ब्राह्मण समाज का नंबर आता है। रतलाम ग्रामीण सीट को 2008 में अनुसुचित जनजाति के लिए रिजर्व किया गया था। तब से लेकर अब तक 3 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। इनमें से 2 बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस को चुनाव में जीत मिल चुकी है।