
ratlam video news
रतलाम. शहर के सबसे व्यस्तत क्षेत्र राममंदिर और सज्जन मिल एरिया में शुक्रवार की रात करीब १० बजे बदमाशों ने रंगदारी करते हुए फायदा बाजार के मालिक के लड़के समकित कटाािरया पर पिस्तौल से फायर कर दिया। फायरिंग की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बदमाशों ने रंगदारी करते पिता संजय कटाािरया से एक लाख रुपए लाने और नहीं देने पर धमकी देते हुए कहा कि नेगी पहलवान को सामान देने से मना करते हो और उसके पैर की तरफ पिस्तौल करके दो राउंड फायर कर दिए। फायर समकित के बाजू से निकल गए। इसके बाद क्षेत्र की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई और लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन बदमाशों में से दो की पहचान भूपेंद्र नेगी और दूसरा युसूफ मोटा के रूप में की गई है।
फायदा बाजार के मालिक संजय कटारिया ने बताया रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके आगे के कांच की सफाई दुकान का कर्मचारी चेतन और बेटा समकित कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक बाइक से दुकान पर आए और सामान देने की बात कहने लगे। चेतन शर्मा निवासी शक्तिनगर ने कहा कि दुकान बंद हो गई है और सफाई चल रही है। बाइक सवार बदमाश बोले कि तेरे सेठ से एक लाख लेकर आ। मैंने कहा किस बात के रुपए मांग रहे तो दो दोनों गाली गलौच करने लगे। कुछ ही देर में तीन आदमी दूसरे वाहन से आए और वाहन खड़ा करके दौड़ते हुए हमारे पास आकर मारना शुरू कर दिया। गाली गलौच करते हुए कहने लगे कि नेगी पहलवान को मना करते हो। उसके साथ आए यूसुफ मोटा और एक अन्य व्यक्ति था। इन तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। इतने में नेगी ने पिस्तौल से मुझ पर निशाना लगाकर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जो मेरे और समकित के पास से होकर निकली। भूपेश नेगी के साथी यूसुफ मोटा ने दुकान से वाइपर उठाकर मुझे और समकित कटारिया को पीटना शुरू कर दिया।
फोरलेन पर लगा जाम
फायदा बाजार के बाहर गोली चलने की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचने लगे। दुकान के बाहर अचानक हुए घटनाक्रम से दुकानदार हक्के-बक्के रह गए। दुकान के बाहर हालचाल और घटनाक्रम जानने आने वोलों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इससे सड़क के एक हिस्से में वाहनों के काफी संख्या में जमा होने से जाम की स्थिति बन गई। देर रात पुलिस ने फरियादी चेतन शर्मा की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। भूपेश नेगी के साथ युसूफ और लाला ठाकुर का नाम सामने आया है।
कर्मचारी को पीटते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद
फायदा बाजार के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। सूचना मिलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के साथ ही चीता फोर्स, 100 डायल और अन्य पुलिसकर्मी व अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्टेशन रोड पुलिस थाने के टीआई राजेंद्र वर्मा भी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने दो आरोपियों की पहचान कर ली गई। इनमें से एक भूपेश नेगी और दूसरा यूसुफ मोटा है। पुलिस तीसरे आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Published on:
19 Oct 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
