10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO रतलाम में सुबह से कोहरा, एनएसयूआई की मांग, स्कूल में अवकाश बढ़ाओं

रतलाम में वर्ष 2020 के पहले दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई थी। अब पांचवे दिन की शुरुआत भी कोहरे के साथ हुई है। स्थिति यह है कि सुबह से धूप का आने जाने का क्रम जारी है। इन सब के बीच छात्र संगठन एनएसयूआई ने कलेक्टर से स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश को बढ़ाने की मांग की है।

3 min read
Google source verification
ratlam weather fog news

ratlam weather fog news

रतलाम। रतलाम में वर्ष 2020 के पहले दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई थी। अब पांचवे दिन की शुरुआत भी कोहरे के साथ हुई है। स्थिति यह है कि सुबह से धूप का आने जाने का क्रम जारी है। इन सब के बीच छात्र संगठन एनएसयूआई ने कलेक्टर से स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश को बढ़ाने की मांग की है। 3 व 4 जनवरी को स्कूलों में सर्दी व कोहरे की वजह से विद्यार्थियों के लिए अवकाश था।

VIDEO अप्रैल माह में देशव्यापी रेल हड़ताल

इस समय सुबह 11.30 बजे तक दो किमी की दूरी का कुछ नजर नहीं आ रहा है। छात्र संगठन एनएसयूआई ने कलेक्टर से सर्दी को देखते हुए स्कूल में अवकाश को बढ़ाने की मांग की है। सर्दी बढ़ गई है। कोहरे के साथ ही मावठे की हल्की बारिश सुबह हुई है। इसने वातावरण को और सर्द कर दिया है। इस समय आसमान में काले बादल छाए हुए है। स्थिति यह है कि हाथ को कंपाकपादेने वाली सर्दी की शुरुआत दिन में ही हो गई है। रतलाम में सुबह 11.30 बजे बाद तक हालात यह है कि लोग कहने लगे है कि लग रहा है कि सूर्य देवता अवकाश पर चले गए है।

रतलाम में आकाशवाणी देगा FM की सौगात

लकड़ी जलाकर तापते रहे
वर्ष 2020 की शुरुआत के सप्ताह में यह दूसरी बार हुआ है जब कोहरे का जमकर असर नजर आ रहा है। रतलाम में सुबह 11.30 बजे बाद तक हालात यह है कि लोग कहने लगे है कि सूर्य देवता अवकाश पर चले गए है। एक से दो किमी दूर का कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। कई यात्री ट्रेन घंटो देरी से चल रही है। वाहनों को दिन में ही हेडलाइट को जलाना पड़ रहा है। लोग दोपहर होने को है, लेकिन लकड़ी जलाकर तापते नजर आ रहे है।

VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

तापमान नीचे जाएगा

तापमान इस समय 10 डिग्री से नीचे चला गया है। अभी मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार जनवरी माह के पहले सप्ताह में बारिश का वातावरण बन रहा है। यह हालात मौसम में अधिक नमी की वजह से हो रहे है। इन दिनों खेत में गेहूं व चना है। बारिश से इनको नुकसान हो सकता है। इससे किसानों के चेहरे पर चिंता नजर आने लगी है। आने वाले दिनों में मावठे की बारीश हुई तो समस्या बढ़ जाएगी। फिलहाल तो धूप व छांव चल रही है व कोहरा जारी है।

देखें VIDEO साल के पहले ही दिन सूर्य अवकाश पर, हर जगह कोहरा

चंद्रग्रहण 2020 : भूलकर मत करना यह 5 काम, यह 2 तो बिल्कुल मत करना

1 जनवरी 2020 से बंद हो रहे रेलवे के यह छह हेल्पलाइन नंबर

इंदौर की तर्ज पर बनेगा रतलाम में एयरपोर्ट

20 वर्ष से फरार तस्कर का वैभव देख चकित रह गए अफसर, विदेश में बैठकर ऐसे चलाता है करोड़ों का कारोबार