15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली की रात करें यह खास उपाय, बनेंगे हर बिगड़े काम

भारतीय हिंदू पंचांग अनुसार होली पर्व आगामी 9 मार्च को मनाया जाएगा। होली की रात कुछ आसान उपाय किए जाए तो बिगडे़ सभी कार्य बन जाते है। इन उपाय से शीघ्र विवाह तो होता ही है, नौकरी लगने से लेकर काला जादू किया हो तो वो भी कट जाता है।

4 min read
Google source verification
Tantra Mantra Totke

शॉपिंग मॉल में चल रहा था ऐसा कारोबार,जिसने भी सुना रह गया हैरान

रतलाम। भारतीय हिंदू पंचांग अनुसार होली पर्व आगामी 9 मार्च को मनाया जाएगा। होली की रात कुछ आसान उपाय किए जाए तो बिगडे़ सभी कार्य बन जाते है। इन उपाय से शीघ्र विवाह तो होता ही है, नौकरी लगने से लेकर काला जादू किया हो तो वो भी कट जाता है। यह बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने नक्षत्रलोक में कही। वे भक्तों को होली के आसान उपाय के बारे में बता रहे थे।

पांच दिनों में सोना 1300 रुपए, चांदी 3600 रुपए गिरावट

प्रसिद्ध ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने बताया कि एक श्रीफल या नारियल, एक नींबू, लेकर कागज की पूडिया के अंदर राई लेकर बांध ले। इस पूडि़या में काली सरसो, सादा नमक ले व इसको पूरे घर के अंदर लेकर सात बार घुमाए तो विभिन्न प्रकार के जादू से छूटकारा मिलता है। इसी प्रकार अगर होली की सुबह खडे़ नमक को पानी में डालकर घर में पौछा लगाए तो धन का लाभ होता है।

पंचांग को लेकर मतभेद, इस दिन मनाई जाएगी रंगपंचमी, शीतला सप्तमी व दशामाता पूजन

IMAGE CREDIT: patrika

इन उपाय से भी होता है लाभ
- घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए । होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए। इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है, कष्ट दूर होते हैं।

- होली पर पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें। रात को जलती होली में उन्हें डाल दें। यदि पहले से ही कोई टोटका होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा।
- होली दहन के दूसरे दिन होली की राख को घर लाकर उसमें थोडी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से नजर दोष से मुक्ति मिलती है।

- होली के दिन से शुरु होकर बजरंग बाण का 40 दिन तक नियमित पाठ करनें से हर मनोकामना पूर्ण होगी।

- यदि व्यापार या नौकरी में प्रगति नहीं हो रही हो, तो 21 गोमती चक्र लेकर होली दहन के दिन रात्रि में शिवलिंग पर चढा दें।

नवग्रह बाधा के दोष को दूर करने के लिए होली की राख से शिवलिंग की पूजा करें तथा राख मिश्रित जल से स्नान करें।

- होली की रात्रि को सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करें व भगवान से सुख - समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से हर बाधा निवारण होता है।

रेलवे ने बदल दिए नियम, अब यह हो गया शुरू

यह है राहु का उपाय
- एक नारियल का गोला लेकर उसमे अलसी का तेल भरकर..उसी में थोडा सा गुड डाले..फिर उस नारियल के गोले को राहू से ग्रस्त व्यक्ति अपने शरीर के अंगो से स्पर्श करवाकर जलती हुई होलिका में डाल दे। पूरे वर्ष भर राहू से परेशानी की संभावना नहीं रहेगी।

- मनोकामना की पूर्ति हेतु होली के दिन से शुरू करके प्रतिदिन हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं, मनोकामना शीघ्र पूर्ण होगी।

होली की सुबह बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर अर्पित करें। बाद में सोमवार को किसी मंदिर में भोलेनाथ को पंचमेवा की खीर अवश्य चढ़ाएं, मनोकामना पूरी होगी।
- व्यापार लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें, व्यवसाय में लाभ होगा।

- होली के अवसर पर एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दूकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें। साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र रखें। उपाय निष्ठापूर्वक करें, लाभ में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी।

HOLI 2020 सुविधाओं से भर जाएगी आपकी झोली, किए जो यह काम

IMAGE CREDIT: patrika

यह है शीघ्र विवाह हेतु उपाय

जो युवा या युवती विवाह योग्य हैं और सर्वगुण संपन्न हैं, फिर भी शादी नहीं हो पा रही है तो होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबूत पान, 1 साबूत सुपारी एवं हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पीछे देखें बिना अपने घर लौट आएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। इसके साथ ही समय-समय शुभ मुहूर्त में यह उपाय किया जा सकता है। जल्दी ही विवाह के योग बन जाएंगे।

शुभ विवाह मुहूर्त 2020 : एक साल में सिर्फ 56 दिन होंगे सात फेरे

ज्योतिष : शनि की शुक्र पर नजर, पांच राशि वालों का होगा तबादला

रतलाम सर्किल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट मंजूर किया

अब शराब पीकर ट्रेन चलाई तो जाएगी आप की 'नौकरी'

कमलनाथ सरकार ने बदला कन्यादान विवाह निकाह योजना का नियम