6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर के पास सड़क़ हादसा, आलोट के चार लोगों की मौत

ऋषिकेष में कथा सुनने गई परिवार की महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार कर लौटने के दौरान हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Aug 04, 2024

सड़क हादसा, कार एक्सीडेंट

रतलाम/आलोट
ऋषिकेश में कथा सुनने के दौरान आलोट के विक्रमगढ़ की महिला की हृदयाघात से मौत हो गई। परिजन ऋषिकेश पहुंचे और वहीं पर अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे कि इनकी गाड़ी सवाई माधोपुर के यहां ट्रक में जा घुसी। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अब इन्हें लेने के लिए आलोट से दूसरे परिजन सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार आलोट के विक्रमगढ़ निवासी राधा बाई प्रजापत के ऋषिकेश में कथा सुनने गई थी। वहीं पर उन्हें अटैक आया और मौत हो गई। मौत का समाचार जब उनके परिवार वालों को पता चला तो वे कार से उनके अंतिम संस्कार के लिए निकले। गाड़ी में 10 लोग सवार थे। ऋषिकेश में इन्होंने राधाबाई का अंतिम संस्कार किया और वहां से वापस आलोट के लिए निकल गए।


सुबह सात बजे हुआ हादसा


परिजनों के अनुसार ऋषिकेश से निकलने के बाद रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से आ रहे थे। इसी दौरान इनकी कार बनास नदी के पास आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। इसमेें भाई बहन समेत चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक ले कर फऱार हो गया। सवाईमाधोपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


इनकी हुई मौत

सडक़ हादसे में मोनिका पिता चरणलाल प्रजापत (22), रेखा पति ईश्वरलाल प्रजापत (40), धामू पति बाली (65) और राजन पिता चरणलाल प्रजापत (22) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा घायलों में पायल, बुलबुल, ज्योति, कृष्णा, ललिता और ड्राइवर शकील है। अब विक्रमगढ़ आलोट में इनकी सूचना मिली तो दूसरे परिजन सवाई माधोपुर पहुंच रहे हैं।