3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90% वोटिंग पाने वाली इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस हुई फेल, कर्ज लेकर चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार जीता

एमपी विधान सभा चुनाव परिणाम का रुझान आ गए हैं। भारतीय आदिवासी पार्टी प्रत्याशी कमलेश्वर डिंडोरिया 4618 वोटों से जीते हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष विजय गहलोत हार गए हैं। इन्हें कुल 66601 वोट मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
13.jpg

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 184854 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गेहलोत "गुड्डू" को 73597 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार नारायण मईडा को 45099 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 28498 वोटों से चुनाव हार गए थे।

साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में सैलाना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संगीता विजय चारेल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 47662 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुड्डू हर्ष विजय गेहलोत को 45583 वोट मिल पाए थे, और वह 2079 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में सैलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रभुदयाल गेहलोत को कुल 29516 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी संगीता चारेल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 23231 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 6285 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।

राजनीतिक इतिहास

विधानसभा चुनाव में सैलाना-इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। वर्तमान विधायक हर्षविजय गेहलोत के पिता प्रभूदयाल गेहलोत सैलाना से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं और एक बार निर्दलीय भी जीत हासिल की थी। वर्ष 2013 में पहली बार भाजपा की संगीता चारेल ने यहां पहली बार चुनाव लड़ रहे हर्षविजय गेहलोत को 2079 मतों से हराया था। तब कांग्रेस के दो बागियों व जनता दल यूनाईटेड के प्रत्याशी नारायण मईड़ा की उपस्थिति से समीकरण प्रभावित हुए थे।