
SBI gift : Opening your account on 0 balance
रतलाम. देशभर में एसबीआई याने की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों बैंक ग्राहकों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दे दी है। अब उपभोक्ता अपने परिवार के सदस्यों का बगैर एक रुपया जमा किए नया अकाउंट खुलवा सकते है। इसके लिए बैंक ने कोई शर्त भी नहीं रखी है।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वेतन खाताधारकों के परिवारजनों के लिए एसबीआई रिश्ते नाम से एक नई सौगात शुरू की गई है। जिसके तहत वेतन खाताधारकों (गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम वेरिएंट) के परिवारजनों के बचत खाते खोले जाएंगे। जिसमें कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके तहत मुख्य रूप से यह खाता 0 बैलेंस पर खोला जाएगा।
अलर्ट के कोई चार्ज नहीं लगेंगे
इसके साथ ही खाते में ऑनलाइन एनईएफटी, आरटीजीएस, ड्राफ्ट जारी करने तथा एसएमएस अलर्ट के कोई चार्ज नहीं लगेंगे। इसी के साथ अन्य कई प्रकार की सुविधाएं एसबीआई रिश्ते के अंतर्गत रहेंगी। इस योजना का लाभ वेतन खाताधारकों के परिवारजन भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा से ले सकते हैं। देशभर में एसबीआई याने की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों बैंक ग्राहकों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दे दी है। अब उपभोक्ता अपने परिवार के सदस्यों का बगैर एक रुपया जमा किए 0 बैजेंस पर नया अकाउंट खुलवा सकते है।
पहले भी दे चुके है कई सुविधा
बैंक कर्मचारी अधिकारी महासंघ के विजय सोनी ने बताया कि एसबीआई ने पहले भी अपने खाताधारकों को कई तरह की सौगात दी है। इसमे एफडी पर ब्याज बढ़ाना, होम लोन आसानी से देना, के्रडिट कार्ड व डेबिट कार्ड को जल्दी देना सहित अन्य कई सुविधाएं शामिल है। अब इसी राह में एक नई सौगात देने की घोषणा करके इसको अमल में ले आए है।
Published on:
21 Feb 2022 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
