9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रतलाम

अनंत चतुर्दशी watch video: : देखेंगे 75 साल के पहलवान की शस्त्रकला

रतलाम। अनंत चतुर्दशी पर शहर में दो दर्जन से अधिक झांकियों के साथ अखाड़ों के कलाकार हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए नजर आएंगे। अखाड़ों में बालिकाओं के साथ बच्चों से लेकर 75 साल की उम्र तक की पहलवान अपनी कला से उपस्थित दर्शकों को अचंभित करेंगे। प्रमुख रूप से शस्त्रकला के साथ मलखम्ब, मुदगल, तलवार बाजी, आग से खेलने के साथ चंद्रयान थींम पर प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

Google source verification

जवाहर व्यायामशाला के पहलवान वैभव जाट ने बताया कि इस साल अखाड़े में करीब 3000 कलाकार करतब दिखाएंगे। इसके अलावा दो झांकियां निकाली जाएगी। जिसमें पहली झांकी बाबा रामदेवजी की आरती पर आधारित रहेगी। दूसरी में श्रीराम सेतू का दृश्य रहेगा। आदर्श आर्य युवक हिन्द व्यायामशाला चांदनीचौक के अध्यक्ष कैलाश भारतीय और विशाल शर्मा ने बताया कि झांकी द्रोपदी चीरहरण का दृश्य रहेगा। अखाड़ें में कल्याणगुरु के 2 हजार से अधिक शिष्य शामिल होंगे। 50 फीट की क्रेन पर मलखम्ब का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया जाएगा। कल्याणगुुरु व्यायामशाला गणगौरिया से कैलाशमाली के नेतृत्व में आठ सौ से अधिक पहलवान और 200 बालिकाएं अखाड़े करतब दिखाने के लिए शामिल होंगी।

अखाड़े के साथ निकलेंगी झांकियां
राधाकृष्ण व्यायामशाला गवली समाज लखन रोतेला ने बताया कि अखाड़ें के साथ झांकी भी निकाली जाएगी। जिसमें रावण की सभा में अंगद का पैर जमा कर खड़ें रहेंगे। अखाड़े में आग, तलवारबाजी, मलखम्ब, रस्सी पर चलना आदि करतब रहेंगे। कार्तिक व्यायामशाला के सत्तू पहलवान ने बताया कि अखाड़ा निकलेगा, जिसमें 600 के करीब पहलवान शामिल होकर कला का प्रदर्शन करेंगे। संचालक पप्पू मेहता, खलीफा परमानंद सूर्यवंशी ने बताया कि 52 सालों से अखाड़ा निकाला जा रहा है, इस साल 500 के करीब स्थानीय पहलवान शामिल होंगे।

श्रीकृष्ण देंगे अर्जुन को उपदेश
श्रीअनंत नारायण मंदिर कोठारीवास के सचिव सुरेश भाटी ने बताया कि इस साल मंदिर से श्रीकृष्ण की ओर से अर्जुन को उपदेश देते हुई झांकी निकाली जाएगी। शहर में कन्हैयालाल बोका और कार्तिक पेंटर माली दो-दो झांकी के निर्माण में पिछले कई दिनों से लगे हुए है। अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों के साथ अखाड़ों के कलाकार भी दिनरात तैयारी में लगे हुए। इस साल शहर में एक दर्जन से अधिक झिलमिलाती झांकियों का कारवां पूरी रात झिलमिलाता नजर आएगा। हजारों लोग रतजगा कर झांकी निहारने के साथ ही सैकड़ों युवक-युवति पहलवान अपनी कला अद्भूत कला का प्रदर्शन करेंगे।

बालिका पहलवानों में भी क्रेज
अखाड़ों में इस साल बालिकाएं भी हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए नजर आएंगी। प्रमुख रूप से शस्त्रकला का प्रदर्शन और फिर मलखम्ब प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे। अधिकांश अखाड़ों के साथ बालिकाएं शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। आरोग्य हिन्द व्यायामशाला में प्रतापगढ़-जयपुर की 35 बालिकाएं 90 फीट क्रेन पर मलखम्ब करेंगी। पवन पुत्र व्यायामशाला 40 के करीब लड़कियां शामिल रहेंगी। अखाड़े के अन्तर्गत पहलवान चंद्रयान थींम पर करतब दिखाकर देशभक्ति की अलख जगाते नजर आएंगे।

विसर्जन को लेकर माहौल
रतलाम। शहर में अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह से श्रीगणेश विसर्जन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। प्रमुख रूप से नगर निगम दो स्थानों पर वैकल्पिक विसर्जन की व्यवस्था के रूप में कालिका माता स्थित झाली तालाब और 80 फीट रोड स्थित हनुमान ताल परिसर में की जाती है। यहां पानी के छींटे लगाकर डंपर के माध्यम से प्रतिमाएं विसर्जन के लिए माही नदी आदि स्थानों पर ले जाई जाती है। इसके अलावा करमदी स्थित तालाब, जामणी नदी तो कई भक्त माही नदी में भी मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचते है।

प्रमुख झांकियां
– चंद्रयान-थ्री, राम दरबार- आरोग्य हिन्द व्यायामशाला
– रावण की सभा में अंगद का पैर- राधाकृष्ण व्यायामशाला
-श्रीराम सेतू, बाबा रामदेवजी – जवाहर व्यायामशाला
– श्रीकृष्ण देंगे अर्जुन को उपदेश- अनंत नारायण मंदिर
– सभा में द्रोपदी का चीर हरण- आदर्श आर्य युवक हिन्द
– मां कालिका के शुम्भ निशुम्भ का वध-आजाद क्लब
मत्स्य-वराह अवतार की झांंकी व नागदा, बदनावर, जावरा, बांगरोद, करमदी से भी झांकियां पहुंचेंगी।

अखाड़ों के साथ निकलेंगे पहलवान
जवाहर व्यायामशाला- 3000 पहलवान
आदर्श आर्य युवक हिन्द व्यायामशाला-2000 पहलवान
आरोग्य हिन्द व्यायामशाला- 1500 पहलवान
कल्याणगुुरु व्यायामशाला-800 पहलवान
कार्तिक व्यायामशाला- 600 पहलवान
पवनपुत्र व्यायामशाला- 500 पहलवान
राधाकृष्ण व्यायामशाला- 500 पहलवान
नवनिर्माण व्यायामशाला, हाट रोड
बजरंग व्यायामशाला, मालीकुआ
रामदेव व्यायामशाला, बरगुंडों का वास
आदि व्यायामशाला के अखाड़े भी होंगे।