16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशि के अनुसार खरीदें शेयर, हो जाएंगे मालामाल

राशि के अनुसार खरीदें शेयर, हो जाएंगे मालामाल

3 min read
Google source verification
Stock Market

share se labh kamane ke upay in hindi

रतलाम। भौतिक युग में शेयर बाजार आसान तरीके से धन कमाने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। अनेक लोग है जो शेयर में कुछ रुपए का निवेश करके देखते ही देखते करोड़ व अरबपति बन जाते है। एेसे भी लोग है तो शेयर में निवेश के बाद कंगाल हो जाते है। एेसे में बड़ा सवाल ये है कि शेयर में निवेश किस तरह से किया जाए कि रुपए कभी बरबाद न हो। इसके लिए ये जरूरी है कि राशि अनुसार शेयर खरीदें जाए तो मालामाल होने से कोई नहीं रोक सकता है। ये बात रतलाम के पूर्व राजपरिवार के ज्योतिषी अभीषेक जोशी ने नक्षत्रलोक में कही। वे शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव व राशि अनुसार शेयर खरीदी विषय पर बोल रहे थे।

ज्योतिषी जोशी ने बताया कि शेयर बाजार में बड़ा लाभ उनको होता है, जिनकी कुंडली में राहु व बुध मजबूत हो। जिनकी कुंडली में ये मजबूत न होते है उनको भैरव जी व गणेश जी की आरधना करना चाहिए। इससे कम समय में शेयर से बड़ा लाभ होना शुरू हो जाता है। लाभ कमाने के लिए शनिवार को पीपल या भैरव मंदिर में तेल का दीपक लगाना चाहिए।

जरूरी है राहु व बुध का मजबूत होना

ज्योतिषी जोशी ने बताया कि कुंडली में लग्न से 2 व 8वें घर के साथ शुभ ग्रह हो, ये उच्च राशि में हो या चंद्रमा 8वें ग्रह से संयोग बना रहा हो तो उस दिन जाकर शेयर खरीदना चाहिए। इसदिन खरीदें गए शेयर के दाम कभी नीचे नहीं आते। बड़ी बात ये है कि कुंडली के अनुसार जिस दिन द्वितीयभाव का स्वामी 8वें भाव में प्रवेश करें, उस दिन खरीदें गए शेयर व्यक्ति को रातोरात करोड़पति बना देते हैं। शेयर बाजार में लाभ कमाने के लिए राहु व बुध का मजबूत होना जरूरी है।राहु को भैरव जी व बुध को गणेश जी की सेवा या पूजा करके शुभ बनाया जा सकता है।

इस दिन शेयर बिक्री से होता लाभ

कुंडली से दूसरे भाव में जब कोई शुभग्रह का भ्रमण हो, तब शेयर की बिक्री करना चाहिए। इसके अलावा लग्नेश का स्वामी सातवे भाव में पहुंचे, चंद्रमा जब द्वितीयेश से निकलकर सातवे स्थान पर पहुंचे तब भी शेयर की बिक्री से लाभ होता है। शेयर के लिए राहु व बुधग्रह का मजबूत होना जरूरी है। इसके अलावा कुंडली में लग्न, चंद्र लग्न से 3,6,10 या 11 वें भाव में शुभग्रह हो तो अचानक धन का लाभ होता है। अचानक धन कमाने के लिए चांदी में लहसुनिया रत्न धारण करने से लाभ होता है।

राशि अनुसार एेसे करें खरीदी

शेयर में बड़ा लाभ कमाने के लिए ये जरूरी है कि लाभ के चौधडि़ए में इनको खरीदा जाए। अगर लगाातर व्यापार करना है तो इनको चल के चौघडि़ए में खरीदना चाहिए। इसके अलावा मिथुन व कन्या राशि वालों को तो बुधवार व शनिवार के दिन शेयर खरीदने से बड़ा लाभ होता है। जबकि मेष व वृश्चिक राशि वालों को मंगलवार व गुरुवार के दिन शेयर खरीदी से लाभ होगा। वृषभ व तुला राशि वालों को शनिवार के दिन, कर्क व सिंह राशि वालों को सोमवार के दिन, धनु व मीन राशि वालों को गुुरुवार के दिन व मकर व कुंभ राशि वालों को शनिवार व बुधवार के दिन शेयर की खरीदी या बिक्री से लाभ होता है।