27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : शहर से लेकर अंचल तक सिर्फ एक नाम, जय श्रीराम – जय श्रीराम, video

शहर से लेकर अंचल तक में उल्लास के साथ अक्षत कलश यात्रा रविवार को निकाली गई। जहां - जहां से यात्राएं निकली, वहां इनका राम भक्तों ने हर्ष के साथ स्वागत किया।

3 min read
Google source verification
Shri Ram Mandir Pran Pratistha

Shri Ram Mandir Pran Pratistha

नीमच. अयोध्या में 22 जनवरी को करोड़ों हदय के सम्राट भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के पूर्व रविवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अक्षत कलश शोभा यात्राओं का आयोजन किया। शहर में सुबह सूर्य की र श्मियां आने के पूर्व ही प्रभात फेरियां निकल रही है। अंचल में अक्षत कलश यात्राओं के आयोजन हो रहे है। जिस मार्ग से निकले, मकानों की छत पर केसरिया धर्मध्वजा लहराते हुए नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है पूरा नीमच जिला राममय हो गया है।

रविवार सुबह 11 बजे बारादरी चौराहा स्थित नया बाजार के समीप श्री बड़े बालाजी मंदिर से आरती के बाद टैगोर बस्ती क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों ने अमृत कलश यात्रा शुरु की। यात्रा विनोबा गंज, गिहारा मोहल्ला, बिहार गंज, घंटा घर, कमल चौक, सिंधी कॉलोनी होते हुए पुन: बड़े बालाजी मंदिर पहुंची। वहां शोभायात्रा का विसर्जन किया। शोभायात्रा में महिलाएं लाल चुनरी तो पुरुष सफेद कर्तुे-पजामे में शामिल हुए। महिला-पुरुषों की आकर्षक पोषक देखते ही बन रही थी।

Ram Mandir Pran Pratistha" src="https://new-img.patrika.com/upload/2024/01/14/ayodhya_news_8681095-m.jpg">
IMAGE CREDIT: patrika

प्रसाद वितरण हुआ

शिवाजी बस्ती में शोभायात्रा दोपहर 1 बजे शिवजी बस्ती मंशापूर्ण बालाजी से शुरु हुई। जो शिक्षक कॉलोनी सेवा बस्ती के सामने, भागेश्वर मंदिर रोड, गायत्री माता मंदिर तथा शनि देव मंदिर होते हुए वीर पार्क रोड़, जैन भवन तथा शिवाजी संघ स्थान पर पहुंची। यहां शोभा यात्रा का समापन प्रसाद वितरण से किया। शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चे श्री राम-लक्ष्मण, हनुमान तथा माता सीता का रूप धारण कर शामिल हुए। यात्राओं के दौरान रामभक्त डीजे पर भक्त राम गीत के दौरान थिरकते नजर आए। इस दौरान भगवान राम, हनुमान, लक्ष्मण आदि आदि पात्र भी चल रहे थे। यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

IMAGE CREDIT: patrika

विधायक ने ली बैठक

कलेक्टोरेट सभा कक्ष में रविवार को विधायक दिलीपसिह परिहार की मौजूदगी में शहर के मंदिर संचालक सहित पुजारियों की बैठक में अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के होने वाले आयोजन को लेकर अहम निर्णय लिए। बैठक में विधायक परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम डॉ. ममता खेडे आदि मौजूद रहे।

आयोजन करने का निर्णय


बैठक में निर्णय लिया की समाजजनों, जनप्रतिनिधियों एवं मंदिर संचालकों व पुजारियों की बैठक में जन सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 17 व 18 जनवरी को शहर के सभी वार्ड सहित मंदिरों के आसपास स्वच्छता अभियान, 19 जनवरी को विद्युत सज्जा, सजावट और भित्ति चित्रण, 20 जनवरी को शहर के पीजी कॉलेज में व्याख्यान एवं जाजू कॉलेज नीमच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया। 21 जनवरी को रामधुन यात्रा नीमच केंट, नीमच सिटी तथा बघाना से निकलेगी। शहर के मंदिरों में 22 जनवरी को दोपहर में आरती, प्रसादी, भंडारा के साथ शाम को रंगोली, चित्रकला, दीपदान, रामलीला- राम मंदिर जाजू बिल्डिंग में होगा।

IMAGE CREDIT: patrika