
Rakshabandhan Surprise : देश तथा विदेश में गायन के अनेकों कार्यक्रम देने वाली सोनी टीवी चैनल के एक्स फैक्टर सहित विभिन्न टीवी शो में प्रस्तुतियां देने वाली अनीता पंडित ने रतलाम शहर के बड़ी शीतला माता निवासी मुंह बोले भाई अजीत जैन को रक्षाबंधन पर अचानक से घर आकर सरप्राइज देकर त्योहार की खुशियां दुगुनी कर दीं। इतना ही नहीं भाई के कहने पर सिंगर अनीता ने निशुल्क प्रोग्राम करने का वादा भी किया है।
देश विदेश में सैकड़ों शो कर चुकी हैं अनीता
भाई अजीत जैन ने बताया कि मूल रूप से गुजरात के नडियाड निवासी अनीता पंडित का बचपन अभाव में गुजरा। उनके पिता स्वर्गीय बागी भाई हरिलाल पंडित उनको गायन के क्षेत्र में बहुत आगे लेकर जाना चाहते थे। बचपन से ही उसे वह विभिन्न स्थानों पर गायन के लिए ले जाते थे। अनीता ने बैंड के साथ में पैदल पैदल घूम कर भी काफी गाने गाए व मेहनत की। धीरे-धीरे बगैर शिक्षा के वह इसमें पारंगत होती गई तथा उन्होंने टीवी शो इंडियन आइडल सारेगामा, सोनी एक्स फैक्टर सहित विभिन्न सीरियलों में गायन किया। अनीता अभी तक विदेश में 300 से अधिक शो तथा देश में 2000 से अधिक शो कर चुकी है।
देखें वीडियो-
2016 में हुई पहचान
वर्ष 2016 में मुम्बई में टीवी शो में अनीता की पहचान जैन से हुई तथा वहीं से दोनों के भाई-बहन का रिश्ता शुरू हुआ। इस साल रक्षाबंधंन पर बहन अनीता पंडित अचानक से अजीत के यहां पहुंच गई व राखी बांधी। इस अवसर पर अजीत ने अनीता से शहर के नागरिकों के लिए गायन का एक शो करने का आग्रह किया, जिसे अनीता ने स्वीकार कर लिया। अब शुक्रवार शाम 7.30 बजे रोटरी हॉल के करीब निजी मैरिज हॉल में गायिका पंडित सजदा सिस्टर का निशुल्क कार्यक्रम सांस्कृतिक संस्था अनुनाद आयोजित करेगी।
देखें वीडियो-
Updated on:
31 Aug 2023 05:53 pm
Published on:
31 Aug 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
