30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुड़वा बहनों की उम्र सिर्फ 15 साल, करने जा रही बड़ा काम

मध्य प्रदेश के रतलाम में 15 साल की उम्र की जुड़वा बहनों ने बड़ा निणर्य ले लिया है। इस उम्र में जब बच्चे अपने केरियर के बारे में सोचते है, 50 साल की उम्र आते - आते भक्ति - भावना की सोचते है, तब इन्होने संयम मार्ग पर चलने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
sisters are only 15 years old, going to do big work in madhya pradesh

sisters are only 15 years old, going to do big work in madhya pradesh

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में 15 साल की उम्र की जुड़वा बहनों ने बड़ा निणर्य ले लिया है। इस उम्र में जब बच्चे अपने केरियर के बारे में सोचते है, 50 साल की उम्र आते - आते भक्ति - भावना की सोचते है, तब इन्होने संयम मार्ग पर चलने का निर्णय लिया है। 26 मई को रतलाम में इनकी दिक्षा होगी।

महावीर जन्म कल्याणक के पावन पर्व पर जन्म लेने वाली जुड़वां बहनें तनिष्का और पलक चाणोदिया अब एक साथ दीक्षा लेकर मोक्ष मार्ग की पथगामी बनेगी। जैन संत बंधु बेलड़ी ने उन्हें रतलाम में अपनी निश्रा में दीक्षा के लिए 26 मई गुरुवार का मुहूर्त प्रदान किया है।

जैन संत बंधु बेलड़ी जिनचन्द्रसागर सूरीश्वर

गुजरात के आनंद शहर में आयोजित दीक्षा मुहूर्त प्रदान महोत्सव हुआ था। जहां शहर के टाटा नगर निवासी संतोष शोभा चाणोदिया परिवार की 15 वर्षीय तनिष्का और पलक को दीक्षा मुहूर्त प्रदान करने के लिए परिवार की तरफ से अनिल सरोज चाणोदिया ने विनती की। जिसके बाद जैन संत बंधु बेलड़ी जिनचन्द्रसागर सूरीश्वर ने उन्हें संयम जीवन अंगीकार करने के लिए शहर में दीक्षा का 26 मई का मुहूर्त प्रदान किया। चाणोदिया की सांसारिक बड़ी बेटी दीपका वर्तमान में चन्द्रवर्षा पूर्व में ही वर्ष 2014 में सुरत शहर में संयम जीवन स्वीकार कर चुकी है।

चल समारोह निकाला गया

इस अवसर पर आनंद शहर में दिक्षार्थी बहनों का चल समारोह निकाला गया। दीक्षार्थी बहनों का आनंद श्रीसंघ एवं शाह सरस्वती बेन रमणलाल परिवार की तरफ से शाल श्रीफल भेंटकर बहुमान किया गया।

एक साथ होगी तीन दीक्षाएं

दीक्षा पर्व में ही शहर के बाल मुमुक्षु ईशान विशाल कोठारी की भी दीक्षा पूर्व में ही नियत हो चुकी है। अब इसी अवसर पर दोनों ही जुड़वां बहने भी दीक्षा स्वीकार करेंगी। दीक्षा पर्व को निश्रा प्रदान करने के लिए जैन संत जिनचन्द्रसागर सूरीश्वर आदि ठाणा 7 गुजरात से उग्र विहार कर मालवा में मई के प्रथम सप्ताह में प्रवेश करने जा रहे है।