15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर : दीपावली पर यूपी और गुजरात जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन

आगामी त्‍योहारों के दौरान गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे ने लिया फैसला...

less than 1 minute read
Google source verification
train.png

रतलाम. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद के मध्य गाड़ी संख्‍या 01905/01906 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। आगामी त्‍योहारों के दौरान गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव होगा। गाड़ी संख्‍या 01905/01906 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएग।

गाड़ी संख्‍या 01905 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 25 अक्‍टूबर, 2021 से 29 नवम्‍बर, 2021 तक कानपुर सेंट्रल से प्रति सोमवार को 15.35 बजे चलकर, रतलाम मंडल के रतलाम (05.30/05.35 मंगलवार) होते हुए मंगलवार को 11.00 बजे अहमदाबाद स्‍टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 01906 अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 26 अक्‍टूबर, 2021 से 30 नवम्‍बर, 2021 तक, अहमदाबाद से प्रति मंगलवार को 15.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (20.45/20.50, मंगलवार) होते हुए प्रति बुधवार को 11.55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- पहले प्यार में फंसाया, अश्लील वीडियो बनाकर शादी की और अब गला घोंटकर मार डाला


इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इटावा, टूंडला, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सिकरी, रूपबास, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, छायापुरी, आनंद एवं नडियाड स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 01 सेकंड एसी, 08 थर्ड एसी, 08 स्‍लीपर एवं 05 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

देखें वीडियो- घर के सामने रखी स्कूटी में विस्फोट