
हम दिल्ली निजामुद्दीन क्षेत्र में जरूर गए मगर, तबलीगी जमात से संबंध नहीं, जमात वाले पुलिस की निगरानी में
रतलाम. कुछ दिन पूर्व ही यह बात सामने आई थी कि मध्यप्रदेश के रतलाम में तबलीगी जमात से जुड़े 14 लोग है। यह बड़ा खुलासा आईपीएस पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने किया था। अब यह सामने आया है कि इन १४ में से १० को मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है। यह वो लोग है जो 55 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र के है। यह सभी लोग आंध्रप्रदेश तेलगांना के वारंगल जिले से रतलाम आए थे।
स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन के अमले में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें तबलीगी जमात के कुछ लोगों के रतलाम आने की सूचना मिली। टीम में सभी की जानकारी निकाली और उन्हें पकड़कर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां सभी को क्वारेंटाइन वार्ड में रखा गया है। सभी लोग तेलंगाना के वारंगल जिले से रतलाम आए थे।
क्वारंटाइन में रखा गया
दिल्ली में हुए घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन की टीम लगातार धर्म स्थलों पर रुके हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इस बीच जमात से जुड़े कुछ लोगों के यहां होने की जानकारी मिली थी। उसके बाद स्वास्थ विभाग के अमले ने सभी लोगों को उठाया और मेडिकल कॉलेज ले गए। उठाए गए सभी लोग 55 से 60 वर्ष की उम्र के हैं, इसी कारण से उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। स्वास्थ विभाग की माने तो फिलहाल किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें सिर्फ नजर रखने के लिए रखा गया है।
Published on:
03 Apr 2020 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
