15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तबलीगी जमात से जुड़े दस लोगों को क्वारंटाइन में रखा

मध्यप्रदेश के रतलाम में स्वास्थ्य विभाग - पुलिस प्रशासन सतर्क, तेलंगाना के वारंगल क्षेत्र से आए थे रतलाम, उठाए गए सभी लोग 55 से 60 वर्ष की उम्र के हैं, इसी कारण से उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। फिलहाल इनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

2 min read
Google source verification
हम दिल्ली निजामुद्दीन क्षेत्र में जरूर गए मगर, तबलीगी जमात से संबंध नहीं, जमात वाले पुलिस की निगरानी में

हम दिल्ली निजामुद्दीन क्षेत्र में जरूर गए मगर, तबलीगी जमात से संबंध नहीं, जमात वाले पुलिस की निगरानी में

रतलाम. कुछ दिन पूर्व ही यह बात सामने आई थी कि मध्यप्रदेश के रतलाम में तबलीगी जमात से जुड़े 14 लोग है। यह बड़ा खुलासा आईपीएस पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने किया था। अब यह सामने आया है कि इन १४ में से १० को मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है। यह वो लोग है जो 55 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र के है। यह सभी लोग आंध्रप्रदेश तेलगांना के वारंगल जिले से रतलाम आए थे।

कोरोना वायरस के बीच GOOD NEWS, रतलाम बनेगा संभाग, जावरा बनेगा जिला

स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन के अमले में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें तबलीगी जमात के कुछ लोगों के रतलाम आने की सूचना मिली। टीम में सभी की जानकारी निकाली और उन्हें पकड़कर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां सभी को क्वारेंटाइन वार्ड में रखा गया है। सभी लोग तेलंगाना के वारंगल जिले से रतलाम आए थे।

आईपीएस ऑफिसर का बड़ा खुलासा : एमपी के इस शहर में है तबलीगी जमात के 14 लोग

क्वारंटाइन में रखा गया
दिल्ली में हुए घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन की टीम लगातार धर्म स्थलों पर रुके हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इस बीच जमात से जुड़े कुछ लोगों के यहां होने की जानकारी मिली थी। उसके बाद स्वास्थ विभाग के अमले ने सभी लोगों को उठाया और मेडिकल कॉलेज ले गए। उठाए गए सभी लोग 55 से 60 वर्ष की उम्र के हैं, इसी कारण से उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। स्वास्थ विभाग की माने तो फिलहाल किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें सिर्फ नजर रखने के लिए रखा गया है।

सत्ता बचाने से लेकर बनाने में लगे विधायक इस तरह बीता रहे अपने दिन

खुश खबर : 15 अप्रैल से चलेगी सभी यात्री ट्रेन, IRCTC ने शुरू की बुकिंग

VIDEO आज रात 12 बजे बाद मत निकलना बाहर, कलेक्टर ने बोली यह बात

केंद्र और राज्य सरकारों ने दिया कोरोना वायरस मिटाने की दवा का ऑर्डर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बाद भाजपा का लॉक डाउन में बड़ा निर्णय