1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Accident : ट्रैक पर गिट्टी समतल करने वाली मशीन व्हील सहित हुई बे पटरी

दिल्ली - मुंबई के बीच ढ़ाई घंटे मुख्य लाइन पर रेल यातायात रुका

2 min read
Google source verification
train accident

train accident

रतलाम. दिल्ली - मुंबई राजधानी ट्रेन के डाउन लाइन रेल मार्ग पर गुरुवार रात करीब ढ़ाई घंटे तक रेल यातायात रुका रहा। महत्वपूर्ण यात्री ट्रेन को लूप लाइन के सहारे चलाया गया। घटना रेलवे ट्रैक पर गिट्टी समतल करने वाली मशीन के बे पटरी होने की वजह से हुई। मामले की जांच के आदेश दिए गए है।

Ratlam लॉजिस्टिक हब निर्माण कार्य में आई तेजी

रेलवे के आला अधिकारियों के अनुसार रेलवे ट्रैक की गिट्टी को समतल करने वाली ट्रैक मशीन ट्रेन जिसे तकनीकी भाषा में सीएसएम - 935 कहते है, रतलाम - दाहोद के बीच अनास स्टेशन के यार्ड के करीब शाम 5.55 बजे बे पटरी हो गई। इस दुर्घटना के दौरान इस ट्रेन के साथ जुड़े ट्रॉली के सभी चार व्हील पटरी से उतर गए। आला अधिकारियों को करीब पौन घंटे बाद शाम 6.34 बजे दुर्घटना की जानकारी मिली। इसके बाद शाम 6.36 बजे रतलाम में व दाहोद में शाम 7.04 बजे हुटर बजाया गया।

आईआरसीटीसी : 70 प्रतिशत यात्रियों की रेल टिकट में बीमा लेने में रुचि

IMAGE CREDIT: patrika

दाहोद टीम ने किया रखरखाव


मामले की सूचना मिलने के बाद दाहोद रेल कर्मचारियों ने रखरखाव का कार्य किया। इंजन नंबर 31345 जिसे दिनेश मीना व गार्ड संतोष झा को संसाधन के साथ रवाना किया गया। शाम को 7.30 बजे रखरखाव की ट्रेन दाहोद से चली व रात करीब 8.01 बजे दुर्घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद बे पटरी हुए चार व्हील व ट्रेन को उठाने के कार्य की शुरुआत हुई। रात 8.40 बजे दुर्घटना स्थल पर बे पटरी हुई ट्रेन को पटरी पर लाया गया। इसके बाद रात 9 बजे रेल यातायात मुख्य लाइन पर बहाल किया गया।

जीआरपी के पास सीसीटीवी सुधारवाने 6 हजार का बजट भी नहीं