17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी करें रिजर्वेशन, रेलवे ने दी ये सौगात, देश की इन 32 ट्रेन में खाली है सीट

अभी करें रिजर्वेशन, रेलवे ने दी ये सौगात, देश की इन 32 ट्रेन में खाली है सीट

2 min read
Google source verification
breaking news

This big facility will be given to this railway station of the country

रतलाम। मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली कुल 32 ट्रेन में अस्थाई रूप से रेलवे ने अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय पश्चिम रेलवे ने लिया है। रेलवे के इस निर्णय से प्रतिक्षा के टिकट वाले यात्रियों को राहत मिलेगी इसके साथ ही सामान्य डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा।

यह भी पढे़ं - IRCTC की चेतावनी, ट्रेन में भोजन लेने से पहले करें ये काम, यात्री बदले में बोले ये बड़ी बात

रेलवे के वाणिज्य विभाग के अनुसार ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडिय़ों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए व यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कुल 32 गाडिय़ों के विभिन्न श्रेणियों में अतिरिक्त डिब्बों को लगाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से यात्रियों को बड़ा लाभ होगा।

यह भी पढे़ं -मुंबई निजामुद्दीन राजधानी ट्रेन पर चले पत्थर, महिला यात्री घायल


क्र. गाड़ी. सं. गाड़ी का नाम कोच का प्रकार कब से कब तक
1 19037 बान्द्रा(ट)गोरखपुर एक्स. थर्ड एसी-01 02.06.19 से 30.06.19 तक
2 19038 गोरखरपुर बान्द्रा(ट) एक्स. थर्ड एसी-01 05.06.19 से 03.07.19 तक
3 19039 बान्द्रा मुजफ्फरपुर एक्स. थर्ड एसी-01 01.06.19 से 29.06.19 तक
4 19040 मुजफ्फरपुर बान्द्रा एक्स. थर्ड एसी-01 04.06.19 से 02.07.19 तक
5 22911 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्स. थर्ड एसी-01 01.06.19 से 29.06.19 तक
6 22912 हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्स. थर्ड एसी-01 03.06.19 से 01.07.19 तक
7 22944 इंदौर पुणे एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 02.06.19 से 30.06.19 तक
8 22943 पुणे इंदौर एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 03.06.19 से 01.07.19 तक
9 19313 इंदौर राजेन्द्रनगर एक्स. थर्ड एसी-01 03.06.19 से 26.06.19 तक
10 19314 राजेन्द्र नगर इंदौर एक्स. थर्ड एसी-01 05.06.19 से 28.06.19 तक
11 19321 इंदौर राजेन्द्रनगर एक्स. थर्ड एसी-01 01.06.19 से 29.06.19 तक
12 19322 राजेन्द्र नगर इंदौर एक्स. थर्ड एसी-01 03.06.19 से 01.07.19 तक

यह भी पढे़ं - मोदी सरकार की शपथ के पहले सेना के लिए खुशखबरी, ले लिया बड़ा निर्णय

13 19021 बान्द्रा लखनऊ एक्सप्रेस स्लीपर-01 01.06.19 से 29.06.19 तक

14 19022 लखनऊ बान्द्रा एक्सप्रेस स्लीपर-01 03.06.19 से 01.07.19 तक
15 22969 ओखा वाराणसी एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 06.06.19 से 27.06.19 तक
16 22970 वाराणसी ओखा एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 08.06.19 से 29.06.19 तक
17 19041 बान्द्रा(ट) गाजीपुरसिटी एक्स. थर्ड एसी-01
स्लीपर-01 02.06.19 से 30.06.19 तक
18 19042 गाजीपुर सिटी बान्द्रा(ट) एक्स. 04.06.19 से 02.07.19 तक
19 12911 वलसाढ़ हरिद्वार एक्सप्रेस सेकेंड एसी कम थर्ड एसी-1 थर्ड एसी-1, स्लीपर-02 04.06.19 से 25.06.19 तक
20 12912 हरिद्वार वलसाढ़ एक्सप्रेस 05.06.19 से 26.06.19 तक
21 22917 बान्द्रा हरिद्वार एक्स. स्लीपर-01 05.06.19 से 26.06.19 तक
22 22918 हरिद्वार बान्द्रा(ट) एक्स. 06.06.19 से 27.06.19 तक
23 22933 बान्द्रा(ट) जयपुर एक्स. थर्ड एसी-01
स्लीपर-01 03.06.19 से 24.06.19 तक
24 22934 जयपुर बान्द्रा(ट) एक्स. 04.06.19 से 25.06.19 तक

यह भी पढे़ं - कर्मचारियों के लिए खुश खबर, एरियर 30 तक

25 22909 वलसाढ़ पुरी एक्सप्रेस स्लीपर-01 06.06.19 से 27.06.19 तक
26 22910 पुरी वलसाढ़ एक्सप्रेस स्लीपर-01 09.06.19 से 30.06.19 तक
27 19421 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस स्लीपर-02 02.06.19 से 30.06.19 तक
28 19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस स्लीपर-02 04.06.19 से 02.07.19 तक
29 12937 गांधीधाम हावड़ा एक्सप्रेस स्लीपर-01 01.06.19 से 29.06.19 तक
30 12938 हावड़ा गांधीधाम एक्सप्रेस स्लीपर-01 03.06.19 से 01.07.19 तक
31 22921 बान्द्रा गोरखपुर एक्सप्रेस सामान्य-01 09.06.19 से 30.06.19 तक
32 22922 गोरखपुर बान्द्रा एक्सप्रेस सामान्य-01 11.06.19 से 02.07.19 तक