16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, रेलवे ने शुरु किया काम

गोधरा से नागदा के बीच तीसरी लाइन के सर्वे में आई गति...  

2 min read
Google source verification
ratlam_train.jpg

रतलाम. रेल मंडल में पहले 160 व इसके बाद 200 किमी की गति से यात्री ट्रेन को चलाने में मदद के लिए रेलवे ने तीसरी लाइन डालने के लिए सर्वे की शुरुआत कर दी है। तीसरी लाइन पर मालगाड़ियों को चलाया जाएगा, जिससे यात्री ट्रेन पूरी गति के साथ निर्बाध चलती रहे। इसके लिए सर्वे मंडल का निर्माण विभाग कर रहा है।

160-200 किमी. की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
रेल मंडल के आला अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के संचालन को सतत जारी रखते हुए यात्री ट्रेन को 160 से 200 किमी. की गति से चलाने के लिए रेलवे ने गोधरा से रतलाम होते हुए नागदा तक के कुल 259 किमी के रेल मार्ग पर सर्वे कार्य की शुरुआत कर दी है। इस सर्वे के बाद निर्माण विभाग अपनी पूरी रिपोर्ट आला अधिकारियों को देगा। आला अधिकारी इसको पश्चिम रेलवे व इसके बाद रेलवे बोर्ड में भेजा जाएगा। इसकी पूरी कयावद में एक वर्ष का समय लगेगा।

ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों को बड़ी राहत, कई ट्रेनों में ये सुविधा हुई बहाल

कॉरिडोर का भी जारी निर्माण
इधर रेलवे नई दिल्ली - रतलाम - मुंबई के बीच एक कॉरिडोर भी बना रहा है। इसके अलावा मुंबई सेंट्रल - बड़ोदरा - अहमदाबाद - जयपुर - नई दिल्ली के बीच भी एक कॉरिडोर बन रहा है। मुंबई सेंट्रल - जयपुर - नई दिल्ली वाले कॉरिडोर का उपयोग भी मालगाड़ी चलाने के लिए किया जाएगा। ऐसे में रतलाम रेल मंडल में सिर्फ भोपाल - उज्जैन मार्ग से आने वाली मालगाड़ियों का ही संचालन किया जाएगा। इन सब के बीच तीसरी लाइन के सर्वे के बाद यात्री ट्रेन की गति जल्दी तेज होगी इसकी संभावना बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं पी रहे मिनरल वाटर के 'टैग' पर नाले का पानी

यह कार्य हो रहा सर्वे में
निर्माण विभाग जो सर्वे कर रहा है उसमें गोधरा-रतलाम-नागदा के बीच 259 किमी के मार्ग में कई तरह की जांच हो रही है। इसमें बनने वाले बड़े पुल, छोटे पुल की संख्या, आरयूबी की संख्या, कर्व पर होने वाले निर्माण आदि की जानकारी ली जा रही है। इसके लिए इंडेक्स योजना, इंडेक्स सेक्शन, यातायात सर्वेक्षण आदि जारी है। इसको इसी माह पूरा किया जाना है। इसके बाद नए वर्ष में ही इस योजना को पहले पश्चिम रेलवे व इसके बाद रेलवे बोर्ड मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

देखें वीडियो- साइकिल से दुल्हनिया लेकर आए डीएसपी साहब