
TTE
mp news: रेल मंडल में एक टीटीई के अपने गृह राज्य में जाने के दौरान भी कागज में फर्जी ड्यूटी पर रहने का मामला सामने आया है। रेलवे कर्मचारी अपने घर दूसरे राज्य में था, बावजूद इसके ड्यूटी रतलाम में रोस्टर में दर्शा दी। टीटीई देहरादून उत्तराखंड अपने घर गया। लेकिन इसकी ट्रेन में बकायदा ड्यूटी लगा दी गई।
विजिलेंस की जांच के दौरान ट्रेन में जांच की गई तो मामला उजागर हुआ। बल्कि उसी ट्रेन में ड्यूटी कर रहे दो अन्य टीटीई को विजिलेंस ने नगदी के साथ ट्रैप किया। इनके पास से अतिरिक्त राशि मिली। उत्तराखंड घर गए टीटीई को निलंबित कर दिया गया। जबकि दो अन्य की जांच चल रही है।
मामला 16 जनवरी का कानपुर-बांद्रा एक्सप्रेस का है। रतलाम से सुबह 9.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन में उस दिन तीन टीटीई अरविंद्र रावत, रंजीत भाने व नुरुद्दीन सि्िद्धकी की रतलाम से मुंबई तक की ड्यूटी लगाई गई। इसमें से रावत अपने घर देहरादून उत्तराखंड गए थे, बावजूद रोस्टर में इस ट्रेन की ड्यूटी में इसका नाम दर्ज था।
ट्रेन में वापी से मुंबई के बीच विजिलेंस टीम द्वारा जांच की गई। तब टीटीई रंजीत की जेब से 5400 रुपए तथा सिद्धिकी के पास 3200 रुपए मिले। इनका प्रकरण बनाकर इसकी सूचना रतलाम में विभाग के अधिकारियों को दी गई। नियम अनुसार दो हजार से अधिक रुपए होने पर इसकी सूचना देकर ही टीटीई ट्रेन में ड्यूटी कर सकता है। जांच के दौरान ड्यूटी में शामिल अन्य टीटीई रावत नहीं मिले। जानकारी लेने पर संज्ञान में आया कि रावत अपने गृह गांव गए है। विभाग द्वारा इसे निलंबित कर दिया गया।
Published on:
22 Jan 2025 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
