
ट्रेनों में टिकट लेकर दो भाई क्या करते थे पढ़ें.....
रतलाम।
जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने के मामले में दो भाईयों को मंदसौर से गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने एक आरोपी भाई भंवर लाल को २९ अगस्त तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं, जबकि साथी छोटे भाई नर सिंह को पूछताछ क लिए दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपने के आदेश दिए हंै।
थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने बताया कि 28 दिसंबर 2017 को मंडला भैराजपुर निवासी रितेश पिता बसंत छतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ट्रेन संख्या 11463 सोमनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बडोदरा से जबलपुर के लिए यात्रा परिवार के साथ कर रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी को लेडिज पर्स अज्ञात चोर ने रतलाम में चोरी कर लिया। जिसमें सात हजार रुपए नगदी और आईडी कागजात थे। पुलिस ने मामले में आरोपी मंदसौर निवासी भंवरलाल पिता मानू मालवीय उम्र 40 वर्ष निवासी काचरिया थाना नारायण गढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर पर्स व कागजात सहित करीब 1150 रुपए चोरी के जब्त किए हैं। कोर्ट ने आरोपी युवक को जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
छोटा भाई रिमांड पर
वहीं दूसरी और 26 जनवरी 2018 को बिहार के भोजपुर निवासी जितेंद्र पिता रमाशंकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ट्रेन संख्या 12948 अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में भोजपुर से मुंबई के लिए यात्रा कर रहें थे। इसी दौरान रतलाम में उनका पर्स चोरी हो गया था। पर्स मेें 6 हजार रुपए सहित कागजात थे। पुलिस ने मामले में आरोपी मंदसौर के काचरिया गांव निवासी नरसिंह पिता मानू मालवीय उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट ने 23 अगस्त तक पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपा है।
सर्प के डसने से डॉ. भरत निनामा के ताऊ की मौत
सरवन थाना क्षेत्र के बारदां गांव में सांप के काटने से जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. भरत निनामा के ताऊ की इलाज दौरान मंगलवार देर रात ढाई बजे मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि सरवन के बोरदां गांव निवासी हरीशचन्द्र पिता दीपाजी निनामा उम्र 55 वर्ष को घर पर सोते समय बांये पैर पर सर्प ने डस लिया। उन्हें परिजन गंभीर हालत में रात करीब दो बजे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने चैकअप के दौरान उन्हें मृत बताया। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
Published on:
22 Aug 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
