
VIDEO Muslims welcomed the shahi sawari
रतलाम। शहर में शाही सवारी निकली तो पहले मुस्लिमों ने उसका फूलों से स्वागत किया। इसके बाद जब सडक पर फूल ही फूल हो गए तो सभी ने मिलकर सड़क को साफ किया। रतलाम में हिंदू मुस्लिम सदभावना की तारीफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी की है, एक बार फिर रतलाम ने वो कर दिखाया जिसके चलते राष्ट्रपिता ने तारीफ की थी। हम बात कर रहे है महाशिवरात्रि पर्व की। रतलाम में जब रत्नेश्वर से महाशिवरात्रि पर्व पर शही सवारी नगर भ्रमण पर निकली तो घांस बाजार चौराहे पर इमरान खोकर के साथ बड़ी संख्या में खडे़ मुस्लिम युवकों ने इसका स्वागत किया। इसके बाद सड़क को पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान से प्रेरणा लेकर साफ भी किया।
फूल महादेव के ललाट पर श्रद्धा से चढ़ाए जाए या किसी के सजदे में हो, यह आस्था के लिए होते है। इनसे जब स्वागत हो तो यह पैर में नहीं आना चाहिए। पत्रिका स्वर्णिम भारत महाअभियान अंतर्गत सोच को बनाया, मित्रों से साझा किया व जब शाही सवारी निकली तो इसका स्वागत के बाद सड़क पर बिखरे फूलों को समेट लिया। यह कहना है शहर के सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले इमरान खोकर का। इमरान के अनुसार पत्रिका जो मिशन लेकर चला है, उसको सभी को मिलकर घर घर तक पहुंचाना होगा, हमारी टीम ने शुरुआत की है, अब इसको आगे तक लेकर जाएंगे।
देर शाम तक लगी रही अभियान में
पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान का असर शहर ही नहीं, अंचलों में भी देखा गया। रिंगनोद के करीब गोदीधर्मसी में बाबा महादेव के वर्षो पूर्व के मंदिर में सुबह से जब दर्शन के लिए लंबी - लंबी लाइन लगी थी, तब स्वल्पहार का आयोजन भी रखा गया था। इसके बाद दोने पत्तल आदि भक्त सड़क पर ही छोड़कर चले गए थे। आयोजन के दौरान ही सोशल मीडिया पर सरपंच सत्यनारायण सेन को पत्रिका के अभियान के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ सड़क पर यहां वहां बिखरे पडे़ दोने, पत्तल आदि को समेटना शुरू कर दिया। देर शाम तक सरपंच सेन व उनकी टीम पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान के अंतर्गत स्वच्छता के कार्य में लगी रही।
Published on:
22 Feb 2020 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
