15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO मुस्लिमों ने किया फूलों से शाही सवारी का स्वागत, फिर सड़क को किया साफ

शहर में शाही सवारी निकली तो पहले मुस्लिमों ने उसका फूलों से स्वागत किया। इसके बाद जब सडक पर फूल ही फूल हो गए तो सभी ने मिलकर सड़क को साफ किया। रतलाम में हिंदू मुस्लिम सदभावना की तारीफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी की है, एक बार फिर रतलाम ने वो कर दिखाया जिसके चलते राष्ट्रपिता ने तारीफ की थी।

2 min read
Google source verification
VIDEO Muslims welcomed the shahi sawari

VIDEO Muslims welcomed the shahi sawari

रतलाम। शहर में शाही सवारी निकली तो पहले मुस्लिमों ने उसका फूलों से स्वागत किया। इसके बाद जब सडक पर फूल ही फूल हो गए तो सभी ने मिलकर सड़क को साफ किया। रतलाम में हिंदू मुस्लिम सदभावना की तारीफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी की है, एक बार फिर रतलाम ने वो कर दिखाया जिसके चलते राष्ट्रपिता ने तारीफ की थी। हम बात कर रहे है महाशिवरात्रि पर्व की। रतलाम में जब रत्नेश्वर से महाशिवरात्रि पर्व पर शही सवारी नगर भ्रमण पर निकली तो घांस बाजार चौराहे पर इमरान खोकर के साथ बड़ी संख्या में खडे़ मुस्लिम युवकों ने इसका स्वागत किया। इसके बाद सड़क को पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान से प्रेरणा लेकर साफ भी किया।

VIDEO रतलाम ने महाशिवरात्रि पर रच दिया इतिहास, प्लास्टिक मुक्त रहे शिवमंदिर

फूल महादेव के ललाट पर श्रद्धा से चढ़ाए जाए या किसी के सजदे में हो, यह आस्था के लिए होते है। इनसे जब स्वागत हो तो यह पैर में नहीं आना चाहिए। पत्रिका स्वर्णिम भारत महाअभियान अंतर्गत सोच को बनाया, मित्रों से साझा किया व जब शाही सवारी निकली तो इसका स्वागत के बाद सड़क पर बिखरे फूलों को समेट लिया। यह कहना है शहर के सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले इमरान खोकर का। इमरान के अनुसार पत्रिका जो मिशन लेकर चला है, उसको सभी को मिलकर घर घर तक पहुंचाना होगा, हमारी टीम ने शुरुआत की है, अब इसको आगे तक लेकर जाएंगे।

हजारों हाथ उठे, लिया रतलाम को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प

देर शाम तक लगी रही अभियान में
पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान का असर शहर ही नहीं, अंचलों में भी देखा गया। रिंगनोद के करीब गोदीधर्मसी में बाबा महादेव के वर्षो पूर्व के मंदिर में सुबह से जब दर्शन के लिए लंबी - लंबी लाइन लगी थी, तब स्वल्पहार का आयोजन भी रखा गया था। इसके बाद दोने पत्तल आदि भक्त सड़क पर ही छोड़कर चले गए थे। आयोजन के दौरान ही सोशल मीडिया पर सरपंच सत्यनारायण सेन को पत्रिका के अभियान के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ सड़क पर यहां वहां बिखरे पडे़ दोने, पत्तल आदि को समेटना शुरू कर दिया। देर शाम तक सरपंच सेन व उनकी टीम पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान के अंतर्गत स्वच्छता के कार्य में लगी रही।

VIDEO पीएम नरेंद्र मोदी का है इस शिव मंदिर से कनेक्शन, आप भी करें दर्शन

देखें VIDEO जैन मुनि ने विधायक से कहा, सीएम कमलनाथ को कहो अंडा नहीं, इमरती खिलाएं

शुभ विवाह मुहूर्त 2020 : एक साल में सिर्फ 56 दिन होंगे सात फेरे

ज्योतिष : शनि की शुक्र पर नजर, पांच राशि वालों का होगा तबादला

रतलाम सर्किल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट मंजूर किया