30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Breaking देखें वीडियो : रतलाम में कांग्रेस नेता मयंक जाट के परिवार पर FIR

मध्यप्रदेश के रतलाम में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व महापौर चुनाव लड़े मयंक जाट के परिवार के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी है।

2 min read
Google source verification
Watch video: FIR on Congress leader Mayank Jat family in Ratlam

Watch video: FIR on Congress leader Mayank Jat family in Ratlam

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व महापौर चुनाव लड़े मयंक जाट के परिवार के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी करने में पुलिस असफल साबित हो रही है।

शहर के अखंड ज्ञान आश्रम में 18 मार्च को जाकर संत देवस्वरुपानंद को धमकाने, सीसीटीवी फुटेज जिस डीवीआर में आते है, उसको ले जाने के आरोप में नगर निगम के पूर्व पार्षद सूरज जाट सहित करीब 5 से 6 लोगों पर स्टेशन रोड पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

ये हुआ था 18 मार्च को

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया संत ने बताया कि 18 मार्च को आयोजन होना था। इस दौरान सूरज जाट, अंबर जाट, पंकज सहित अन्य करीब 5 से 6 लोग आए व धमकाने लगे। जब धमकाने का कारण जानना चाहा तो तोडफ़ोड़ का प्रयास किया। इस दौरान आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर में जो फुटेज आते है, धमकाकर उसको ले गए।

गंभीर धारा में मामला दर्ज

संत स्टेशन रोड पुलिस थाने पहुंचे व मंगलवार को प्रकरण दर्ज कराया। एसपी तिवारी ने बताया कि कई धाराओं के साथ - साथ 386 में मामला दर्ज किया गया है। एसपी के अनुसार इस धारा में अपराध सिद्ध होने पर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। अंबर व सूरज जाट कांग्रेस से महापौर का चुनाव लड़े मयंक जाट के भाई है।

इधर महिलाओं ने दिया आवेदन

इधर क्षेत्र की महिलाओं ने स्टेशन रोड पुलिस थाने में आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि देवस्वरुपानंद बड़े गुरुजी के साथ गलत व्यवहार कर रहे है, इसको रोका जाए। कुछ दिन पूर्व मयंक जाट ने रतलाम नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल व विधायक चेतन्य काश्यप के खिलाफ हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भगवान का अपमान किया।

चुनाव पूर्व की तैयारी

हमारे परिवार की गुरुजी के प्रति अपार श्रद्धा है। बड़े गुरुजी के प्रति गलत शब्द बोले जा रहे है, जिसको कोई भी शिष्य कभी पसंद नहीं करेगा। शांत मन से सूरज भय्या सिर्फ ये ही बोलने गए थे, लेकिन चुनाव करीब है तो राजनीतिक द्वेषतावश मामला दर्ज किया गया है।

- मयंक जाट, जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस