रतलाम. पंचायत चुनाव हुई रंजिश का बदला लेने के लिए रामनवमी के जुलूस के दौरान जबरन विवाद और फिर पुलिस के सामने हुए दे दनादन मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये सभी 16 आरोपी दोनों पक्षों के हैं। नामली टीआई प्रीति कटारे के अनुसार 16 लोगों में दोनों पक्षों के हैं। इन सभी को रात में ही पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
अभी एक साल नहीं हुआ है लेकिन इसमें हुई रंजिश अभी भी चल रही है। इसी रंजिश के चलते नामली पुलिस थाने के गांव सेमलिया में गुरुवार की रात आठ बजे निकले रामनवमी के जुलूस में रंजिशकर्ताओं ने फायदा उठाते हुए दोबारा विवाद किया। पुलिस को सूचना मिली तो गांव पहुंची। पुलिसकर्मी इन्हें समझा रहे थे कि इसी बीच दोनों पक्षों के बीच दे दनादन शुरू हो गया। कुछ लोग लाठी लेकर भी पहुंचे। रात मेें पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची।