2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें वीडियो: महू-नीमच रोड पर लगी प्याज भरी ट्रालियों की कतार

रतलाम। मंडी में पहली बार 51 हजार कट्टे नीलाम हुए। अंदर ट्रालियों को रखने की जगह नहीं होने के कारण किसानों को रात भी गेट के बाहर महू-नीमच रोड पर वाहन खड़े कर गुजारने पर मजबूर होना पड़ा, उपज भरे वाहनों की लम्बी कतार दोनों पेट्रोल पम्प के आगे तक पहुंच गई थी। जिन्हे जगह होने पर सुबह 11.30 बजे बाद अंदर प्रवेश दिया। सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार होने के कारण बार-बार जाम जैसी स्थिति बनती रही।

Google source verification

महू-नीमच रोड कृषि उपज मंडी में इन दिनों प्याज की बंपर आवक हो रही है। गुरुवार को 51 हजार कट्टे नीलाम हुए तो 600 ट्राली नीलाम होने से शेष रह गई, जिन्हे शुक्रवार को नीलाम किया जाएगा। आवक अधिक होने के कारण 45 मिनट नीलामी का समय भी व्यापारियों के सहयोग से बढ़ाया गया। गुरुवार को नीलामी के दौरान नीचे में प्याज 651 रुपए प्रति क्विंटल, वहीं ऊंचे में 2460 रुपए प्रति क्विंटल तक नीलाम हुआ। 16 अगस्त की तुलना में ऊंचे में प्याज के भाव में 142 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई, जबकि नीचे में 99 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही।

95 प्रतिशत माल बाहर जा रहा

प्याज व्यापारी प्रकाश जाधव का कहना है कि प्याज की मंडी में अच्छी आवक हो रही है। अधिक आवक के कारण पुणे-नासीक में भी बाजार भाव कम हुए है, बिक्री रूकी है। रतलाम मंडी से खरीदी का 95 प्रतिशत माल बिहार, बंगाल, पंजाब, हरियाणा आदि स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

45 मीनट अधिक नीलामी

मंडी निरीक्षक राजेंद्र व्यास ने बताया कि व्यापारियों के सहयोग से 4.45 बजे तक नीलामी की गई, 45 मीनट अधिक नीलामी जा रही है, ताकि प्याज की बंपर आवक के दौरान किसानों को परेशानी न हो। गुरुवार को 51 हजार कट्टे नीलाम हुए, जबकि 600 ट्राली अंदर थी, 200 से अधिक ट्राली और आने का अनुमान है।