
भविष्यवाणी : ज्येष्ठ महीने में 13 दिन के बाद बारिश होगी
रतलाम (नामली)। जिला मुख्यालय रतलाम के नामली नगर से 13 किलो मीटर दूर समीप ग्राम अंगेटी बड़ोदा में विगत 50 वर्ष से हो रही भविष्यवाणी हो रही है। गुरुवार को गांव में स्थित भैसासूरी माताजी मंदिप पर पंडे Óनंदू जीÓ द्वारा भविष्य वाणी की गई। जिसे लोगों ने घरों में बैठकर सुना। उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ महीने में 13 दिन के बाद बारिश होगी, आंधी तूफान आएगा, बहुत जगह नुकसान हो जाएगा।
इस दौरान बताया गया कि आधा आषाढ़ में बोनी हो जाएगी। आषाढ़ माह में तीन दिन झगड़े भी खूब होंगे। आषाढ़ लगने के 7 दिन बाद पशुओं पर बीमारी आएगी। बीमारी का निराकरण खेड़ा देवता शुरू के आषाढ़ में पूजना है। दक्षिण दिशा में पानी कम गिरेगा। सावन मास में पहले 18 दिन अच्छी बारिश होगी, आधा सावन में फसलों पर इल्ली का प्रकोप रहेगा। भादौ माह में शुरू के 18 दिन, आश्विन में शुरू के 16 दिन व कार्तिक मास में अंतिम पांच दिन बारिश होगी। अगहन मास में तीन दिन पाला गिरेगा, कुएं भर जाएंगे बारिश अच्छी होगी। फाल्गुन माह में शुरू में ओले गिरेंगे।
उपज के भाव इस तरह रहेंगे
सोयाबीन 5500 (सालभर में ढाई घंटे 8500 हजार बिकेंगे)
मक्का 2000, गेहूं 1800, कपास 5500, प्याज 1700, ज्वार 1600, खसखस 125000(कालाधन तेज रहेगा),लहसुन 15000 बिकेगी ज्यादा से ज्यादा बुआई से अच्छा लाभ मिलेगा।
खेत का मुहूर्त - तेरस के दिन सुबह 5 बजे से 7बजे तक रहेगा।
Published on:
03 Apr 2020 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
