23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजल शेड में इंजन सुधारने वालों को मिलेगा पुरस्कार

डीजल लोको शेड द्वारा इलेक्ट्रिक लोको का सफलतापूर्वक टीओएच करने के लिए पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल द्वारा सामूहिक 40 हजार रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
AC with the country's most powerful engine ready

AC with the country's most powerful engine ready

रतलाम. डीजल लोको शेड द्वारा इलेक्ट्रिक लोको का सफलतापूर्वक टीओएच करने के लिए पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल द्वारा सामूहिक 40 हजार रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। इस कार्य को करने में 2 अधिकारी व 31 कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

आपका कम होगा बिजली बिल, क्योंकि लग रहे है स्मार्ट मीटर

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डीजल लोको शेड द्वारा इलेक्ट्रिक लोको का पहली बार टीओएच (टर्म ओवर हॉलिंग) सफलतापूर्वक करने के लिए पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक कंसल द्वारा रू 40 हजार रुपए सामूहिक नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है। इस सूचना आने के बाद मंडल में हर्ष हो गया है। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि कोविड-19 के दौरान भी पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा कई उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं जिसमें एक अतिमहत्वपुर्ण कार्य डीजल लोको शेड रतलाम द्वारा इलेक्ट्रिक लोको का टर्म ओवर हॉलिंग(हेवी शेड्यूल) को सफलता पूर्वक सम्पन्न करना है।

400 साल पहले गुफा में मिले थे यहां पर भगवान गणेश साथ महादेव

दो वर्ष में एक बार होता है

डीजल शेड के कर्मचारियों द्वारा उनके अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के निर्देशन में इलेक्ट्रिक लोको संख्या 23292 डब्ल्यूएजी5एच का टर्म ओवर हॉलिंग (हेवी शेड्युल) जो दो वर्ष में एक बार की जाती है, करने का प्रयास किया गया तथा 11 जुलाई को डीजल शेड रतलाम में इलेक्ट्रिक लोको की प्रथम हेवी शेड्युल को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। डीजल शेड रतलाम द्वारा इलेक्ट्रिक लोको के अनुरक्षण में सफलतापूर्वक हेवी शेड्युल को सम्पन्न करना एक विशेष उपलब्धि के समान है।

डीजल शेड का पहला बिजली इंजन शेड से रवाना

33 लोग रहे इसमे शामिल

डीजल लोको शेड रतलाम द्वारा किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य की मुख्यालय एवं बोर्ड स्तर पर भी सराहना की गई है। इस कार्य से प्रसन्न होकर टर्म ओवर हॉलिंग कार्य में शामिल 2 अधिकारियों एवं 31 कर्मचारियों के मनोबल एवं कार्य के प्रति उनके उत्साहवर्धन लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 40 हजार रुपए सामूहिक नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दी खुश खबर

इन्होंने किया हर्ष प्रकट

पहली बार बिजली इंजन का डीजल शेड रतलाम में टर्म ओवर हॉलिंग किए जाने के लिए महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा सामूहिक नकद पुरस्कार की घोषणा होने पर मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य समस्त शाखाधिकारियों ने डीजल शेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया है।

ट्रेन में चाय नहीं, यात्री मांग रहे काढ़ा

रेलवे ने जारी किया अलर्ट : बिहार जा रहे है तो सावधान

नवरात्रि से लेकर ईद, दीपावली को लेकर जारी हुए नए निर्देश

रेलवे बंद करेगा 165 साल पूर्व की सुविधा