scriptYouth caught in army area terrorist attacks history found his mobile | आर्मी एरिया की रैकी करते पकड़ाया युवक, मोबाइल में मिली आतंकी हमलों की सर्च हिस्ट्री | Patrika News

आर्मी एरिया की रैकी करते पकड़ाया युवक, मोबाइल में मिली आतंकी हमलों की सर्च हिस्ट्री

locationरतलामPublished: Nov 27, 2021 08:59:45 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

युवक के कमरे में मिली संदिग्ध डायरी, डायरी के अंतिम पेज पर लिखा है मिशन पूरा...

army.jpg

रतलाम. राजस्थान के पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के आर्मी एरिया में सेना के जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है। युवक रतलाम जिले के जावरा का रहने वाला है जो बीते करीब 6 महीने से ब्यावर के चांगगेट क्षेत्र में आलू-प्याज का ठेला लगाता है। युवक के मोबाइल से कसाब, पुलवामा हमला सहित देश में हुए अन्य आतंकी हमलों और देश विरोधी कार्यों की सर्च हिस्ट्री मिली है। जिसके कारण युवक से पूछताछ की जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.